Gold Silver

बडी खबर: कांग्रेस की इन चार सीटों पर नाम लगभग तय

श्रीगंगानगर. कांग्रेस पार्टी ने श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों की ग्यारह में से चार सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं, बसऔपचारिक घोषणा होने अभी शेष है। बताया जा रहा है कि चार सीटों पर टिकट के दो-दो दावेदारों का अंतिम पैनल भी पार्टी ने बनालिया है। दोनों जिलों की चार सीटें ऐसी है, जिन पर गंभीरता से मंथन चल रहा है। इन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भाजपाके सभी उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद जारी होने वाली अंतिम सूची में होगी।पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में सूरतगढ़, करणपुर, नोहर व पीलीबंगा विधानसभा सीट केलिए उम्मीदवारों का फैसला लगभग हो चुका है। इनमें तीन सीट ऐसी हैं, जिन पर पुराने चेहरों को ही मौका मिलना तय माना जा रहाहै। श्रीगंगानगर जिले की एक सीट पर पार्टी ने नए चेहरे को मौका देने का फैसला किया है। सूत्रों ने बताया कि नया चेहरा मुख्यमंत्री

अशोक गहलोत की पसंद का है।भादरा और रायसिंहनगर सीट को लेकर पार्टी यह दोनों सीट समझौते में माकपा को देने पर विचार कर रही है। सूत्रों ने बताया कि इस फैसले पर अंतिम मुहर पार्टी हाईकमान लगाएगा। गंगानगर, हनुमानगढ़, संगरिया और सादुलशहर सीट के लिए दो-दो उम्मीदवारों कापैनल पार्टी ने बना लिया है। इनमें एक सीट की टिकट के दावेदार की पैरवी मुख्यमंत्री कर रहे हैं, जबकि दूसरी सीट की टिकट केदावेदार की पैरवी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कर रहे हैं।
अंतिम सूची में होगी घोषणासूत्रों ने बताया कि संगरिया, अनूपगढ़ और रायसिंहनगर सीट के पत्ते पार्टी अंतिम सूची में खोलेगी। रायसिंहनगर सीट समझौते में माकपाको दिए जाने पर पार्टी को अनूपगढ़ सीट का फैसला करना होगा। अनूपगढ़ सीट का फैसला जातीय समीकरण के आधार पर होगा। संगरिया सीट के लिए पहले चार नाम थे। अब दो नाम रह गए हैं।

Join Whatsapp 26