Gold Silver

महाजन से बड़ी खबर-ढाणी में लगी भीषण आग, बछड़े व गाय जिंदा जले

 

महेश देरासरी
महाजन । कस्बे में स्थित एक ढाणी में भीषण आग लगी जब पूरा परिवार विवाह समोराह में शामिल होने के लिए रामबास मोहल्ले में गया हुआ था। ढाणी में आग लगने से एक दर्जन बछड़े सहित दुधारू गायो की मौत हो गई । वहीं एक दर्जन गौवंश आग से झुलस गए। वहीं पास में बने मकान में भी काफी नुकसान होने की सूचना मिली है । मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के स्थित राजमार्ग 62 पर आमी खां की ढाणी बनी हुई है। खेत मे बनी ढाणी में करीब छोटे बड़े पचास पशु बंधे रहते है । शनिवार दोहपर में परिवार के सदस्य बारात में शामिल होने रामबास मोहल्ले में गए हुए थे। इसी दरमियान पशु बाड़े में भीषण आग लग गई । आग के तांड़व ने छोटे मोटे बछड़े सहित दुधारू पशुओं को चपेट में ले लिया ।जिससे एक दर्जन पशुओ की दर्दनाक मौत हो गई। आस पास खेत पड़ोसी व ग्रामीण भाग कर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी से पशुओ सहित काफी नुकसान हुआ है सूचना महाजन के उप सरपँच श्याम लाल देरासरी, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सदाम हुसैन सहित ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पशु चिकित्सक राजेश पारीक भी मौके पर पहुच गए । आगजनी में झुलसे पशुओ का उपचार किया।

परिवार में थी शादी
आमी खां के पोते की शादी शनिवार को थी । शुक्रवार सायं को घर पर प्रतिभोज का कार्यक्रम था । घर पर विवाह समोराह को लेकर काफी उत्साह व खुशियां मनाई जा रही थी। शनिवार को परिवार के सभी सदस्य बारात में चले जाने के बाद ढाणी में आगजनी की घटना हो गई। जिससे दर्दनाक हादसा हो गया। आग की खबर से वैवाहिक परिवार में भगदड़ मच गई । परिवार के सदस्य मौके पर पहुंच गए।

Join Whatsapp 26