
बीकानेर से बड़ी खबर पुलिस की अभिरक्षा से बदमाश हुआ फरार






बीकानेर/नोखा। नोखा पुलिस की अभिरक्षा से बदमाश हुआ फरार। पुलिस बदमाश को अस्पताल मेडिकल करवाने लायी थी। पुलिस कर्मियों को चकमा दे भागा। बदमाश की फरारी के बाद पुलिस हरकत में आई। नोखा सीओ सहित सभी पुलिस कर्मी बदमाश को तलाशने जुटे। रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, बाबा छोटूनाथ स्कूल के पास सदा वर्दी में पुलिस तैनात। पुलिस बदमाश की धरपकड़ के लिए ठिकानों पर दे रही दबिश।


