बीकानेर से बड़ी खबर- पुलिस ने 121 लोगों के खिलाफ कोर्ट में पेश किए इस्तगासे

बीकानेर से बड़ी खबर- पुलिस ने 121 लोगों के खिलाफ कोर्ट में पेश किए इस्तगासे

 खुलासा न्यूज, बीकानेर। थानों में दर्ज होने वाले झूठे मुकदमे दर्ज कराने वालों से परेशान पुलिस अब इन लोगों पर कार्रवाई में तेजी लाएगी। झूठे मुकदमों से पुलिस एवं न्यायालय का समय खराब करने और दूसरे लोगों को प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासे पेश कर रही है। 

अब झूठे मुकदमें करवाने वालों की अब खैर नहीं है। डीजीपी के निर्देश पर बीकानेर पुलिस ने भी झूठे मामले दर्ज करवाने वाले 121 लोगों के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासे पेश किए है।

बीकानेर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश ने बताया कि ऑपरेशन सचेत के तहत बीकानेर संभाग में झूठे मुकदमे दर्ज करवाने वाले 121 लोगों के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासे पेश किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बीकानेर रेंज में 6 व 7 अप्रेल को चलाए गए ऑपरेशन सचेत अभियान में आदतन अपराधियों, असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई। साथ ही झूठे प्रकरण दर्ज करवाने वाले अभियोगियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि बीकानेर रेंज में गत दो दिनों में 161 असामाजिक तत्वों व अपराधियों की धरपकड की गई । इसके अलावा 1279 असामाजिक तत्वों, अपराधियों के खिलाफ विभिन्न शीर्षकों में अपराध से निवारित करने के लिये निरोधात्मक कार्रवाई की गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |