बीकानेर में जल संकट : कम हो सकता है पानी, 19 अप्रैल बाद मिलेगा 20 मिनट पानी - Khulasa Online बीकानेर में जल संकट : कम हो सकता है पानी, 19 अप्रैल बाद मिलेगा 20 मिनट पानी - Khulasa Online

बीकानेर में जल संकट : कम हो सकता है पानी, 19 अप्रैल बाद मिलेगा 20 मिनट पानी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। इंदिरा गांधी नहर से 19 अप्रैल तक पीने का पानी मिलेगा, जल्द ही शहर में एक दिन छोड़कर एक दिन जलापूर्ति होगी। जलदाय विभाग एक बार फिर हर रोज दिए जाने वाले पानी की मात्रा कम कर सकता है। जिन एरिया में तीस मिनट तक पानी आता है, वहां 19 अप्रैल के बाद बीस मिनट पानी हो सकता है। इसी तरह एक दिन छोड़कर एक दिन पानी देने की योजना पर भी काम चल रहा है। कई बार विभाग एक दिन छोड़कर एक दिन पानी देकर भी मात्रा कम कर देता है।

 

ऐसे में जल संकट खड़े होते हैं।  जिले के अधीक्षण अभियंता बलवीर सिंह ने कहा कि एक दिन छोड़कर एक दिन पानी दिया जाएगा। फिलहाल जिस दिन पानी मिलेगा, उस दिन की मात्रा कम नहीं होगी। 19 अप्रैल को दोनों जलाशयों की क्षमता देखने के बाद ही तय होगा कि ये व्यवस्था कब से लागू होगी। जलदाय विभाग ने इस दौरान आम आदमी की शिकायत सुनने के लिए कंट्रोल रूम बना दिया है। जिन एरिया में पानी कम पहुंचेगा, वहां टैंकर भी पहुंचाये जाएंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26