
बीकानेर से बड़ी खबर-नयाशहर इलाके में हुई दस लाख की चोरी






बीकानेर। जिले के नयाशहर थाना क्षेत्र में एक घर में लाखों रुपये की चोरी हुई है। जानकारी के अनुसार चोर गहने व नकदी मिलाकर चोरी करीब दस लाख रूपए की हुई है। घटना नत्थूसर बास, मालियों के मोहल्ले की है। पुलिस के अनुसार गोपाल ओझा पुत्र रामकिशन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया है कि बीती देर रात अज्ञात चोरों ने उसके घर और अलमारी के ताले तोडक़र हाथ साफ किया है। पुलिस ने चोरी के आंकड़े मिलने से इंकार किया है। वहीं परिवादी पक्ष की ओर से बताया गया है कि सात लाख रूपए के गहने व तीन लाख रूपए की नकदी चोरी हुई है। परिवादी ने पुलिस को दो संदिग्धों के नाम भी दिए बताते हैं। चौकाने वाली बात यह है कि यह चोरी दो दिन पहले गंगाशहर सडक़ हादसे में जान गंवाने वाले मुरलीधर निवासी भूपेंद्र सारस्वत के ससुराल में हुई है। बताया जा रहा है कि ससुराल वाले मुरलीधर अपनी बेटी के घर गए हुए थे। इसी दौरान रात्रि को चोरों ने हाथ साफ कर लिए। बता दें कि दो दिन पूर्व गंगाशहर पेट्रोल पंप के पास अज्ञात कार की चपेट में आने से भूपेंद्र की मृत्यु हो गई थी।


