Gold Silver

बीकानेर से बडी खबर यह क्या बीकानेर में शमशानों में होती है तांंत्रिक क्रियाएं, देखे वीडियों

बीकानेर। धर्मनगरी के नाम से प्रसिद्व बीकानेर शहर में ऐसे तो कई मान्यताएं है लेकिन कुछ व्यक्ति अपनी सिद्वियां प्राप्त करते है जिससे वह सदउपयोग या दुरुप्रयोग करने में काम में लेते है। आज हमारे पास शहर के एक शमशान घाट के कुछ वीडियों सामने आए है हम इसकी पुष्टि नहीं करते है लेकिन अगर ऐसा हो रहा है तो यह धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ है। बताया ऐसा जा रहा है कि कुछ दिन पहले एक युवक की मौत हो गई थी परिजनों ने शव को अंतिम संस्कार कर दिया था। लेकिन जब वह दूसरे दिन सुबह शमशान घाट गये तो उनके होश उड़ गये क्योकि जहां युवक का अंतिम संस्कार हुआ उस जगह पर तांत्रिक क्रिया की हुई थी पूरी राख को खोदा हुआ था और पास इत्र, मोली, सुई, जनेऊ, सिगरेट पड़े थे और तो और आटे के पुतले आदि मौके पर पड़े मिले। एक बार तो परिजन भी घबरा गये लेकिन बाद में उनको समझ आ गई कि किसी तांत्रिक द्वारा तांत्रिक विद्या की गई है। ऐसा एक जगह नहीं पहले भी ऐसी घटनाएं होती है कि रात को तांत्रिक शमशान घाटों पर जाकर जली हुई राख पर अपनी तांत्रिक विद्या को अंजमा देते है। शास्त्रों में ऐसी घटनाओं को निषिद बताया गया है और कानूनी प्रक्रिया इस तरह के काम करने वालों पर अपराधिक मामले बनते है। कई बार में ऐसे मामले पुलिस के पास जाते है लेकिन मामले को दबाया दिया जाता है जो धीरे-धीरे खतरनाक होते जा रहे है। कुछ तांत्रिक सिद्धि प्राप्त करने के लिए रात को शमशान में जाकर एक दिन पहले ही किये हुए अंतिम संस्कार व्यक्ति की खोपड़ी पर पूरी तरह से अपनी क्रिया करते है और अपने साथ ले जाते है।

Join Whatsapp 26