ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दी ऐसी चेतावनी की अभी से कांपने लगा शरीर - Khulasa Online ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दी ऐसी चेतावनी की अभी से कांपने लगा शरीर - Khulasa Online

ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दी ऐसी चेतावनी की अभी से कांपने लगा शरीर

बीकानेर। नवम्बर का महिना आते ही ठंड हल्की हल्की शुरु हो जाती है जो धीरे धीरे तेज होती जाती है लेकिन इस बार मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस सीजन में 45 दिन जमकर ठंड पड़ेगी। साथ ही अगले महीने से पडऩे वाले कोहरे और सर्दी के पीक की भी डेट विभाग ने जारी की है। जयपुर, चूरू, चित्तौडग़ढ़ सहित दस से ज्यादा जिलों में आने वाले कुछ दिनों में सर्दी का सबसे अधिक असर दिखाई देगा।अनुमान लगाया जा रहा है कि ठंड इस बार कई रिकॉर्ड तोडऩे वाली है। नवंबर में पिछले सात दिन यानी 10 नवंबर से 17 नवंबर का एनालिसिस करें तो चितौडगढ़ और चूरू में न्यूनतम तापमान लुढक़ कर 8 डिग्री के करीब पहुंच गया है। अब तक के नवंबर में ये दो जिले सबसे ठंडे रहे हैं।
सर्दी का पीक अगले महीने सेठंड का सीजन इस बार पिछले कुछ वर्षों की तुलना में लंबा हो सकता है। इसके अलावा विभाग का कहना है कि इस साल के सीजन में करीब 30 दिन घने कोहरे वाले होंगे।
वहीं, ठंड का पीक 15 दिसंबर के बाद से स्टार्ट होगा और करीब 45 दिन का रहेगा। ये भी संभावना जताई जा रही है कि कड़ाके की ठंड का ये असर फरवरी के अंत तक भी जा सकता है।
इन जिलों में तेज सर्दी का अलर्ट राजस्थान का शेखावाटी (सीकर, झुंझुनूं, चूरू) क्षेत्र हर साल सर्दी की अधिक मार झेलने वाले एरिया में शामिल रहता है। इस साल का ट्रेंड भी कुछ ऐसा ही बताया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार चूरू और सीकर में इस बार ठंड नए रिकॉर्ड बना सकती है।
चूरू में करीब 44 साल पहले साल 1978 में न्यूनतम तापमान माइनस से भी एक-दो डिग्री नीचे जा चुका है। मैदान इलाका होने के कारण सर्द हवाएं यहां के तापमान को सबसे अधिक प्रभावित करती हैं। तेज ठंड का असर 15 दिसंबर से जनवरी के शुरुआती सप्ताह के बीच रहेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26