Gold Silver

पशु चिकित्सकों के लिए बड़ी खबर, इंटर्नशिप भत्ते पर यह बोले कुलपति…

बीकानेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में बजट सत्र के दौरान पशु चिकित्सकों का इंटर्नशिप का भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है। इससे इंटर्न पशुचिकित्सकों में खुशी की लहर है। घोषणा के बाद जब खुलासा टीम ने वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश गर्ग से बातचीत की। प्रो. सतीश ने बताया कि घोषणा की गई है, लेकिन विवि के पास अभी तक लिखित आदेश नहीं आए है। लिखित आदेश प्राप्त होते ही आदेश की अनुपालना की जाएंगी। इसके लिए एक वर्ष के लिए धन की आवश्यकता है और फिर इसकी मांग भी भेजे जाएंगे। वित्त विभाग से अनुमोदन जारी भी होंगे। विवि के पास अप्रैल व जून के दौरान बजट आता है और बजट आने के बाद ही इन इंटर्नशिप के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप का भत्ता दिया जा सकेगा। बीवीएससी एण्ड एएच पाठ्यक्रम में साढ़े चार वर्ष की डिग्री पाठ्यक्रम के बाद 1 वर्ष की इर्न्टनशिप अनिवार्य है जिसके दौरान छात्रों को राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालय के माध्यम से प्रतिमाह 3500 रूपए भत्ता दिया जाता है। छात्रों ने मेडिकल के समकक्ष भत्ता बढ़ाने की मंाग विश्वविद्यालय के सामने रखी। विश्वविद्यालय ने भी छात्रों के इर्न्टनशिप भत्ता बढ़ाने हेतु राज्य सरकार को पत्र लिखा। अशोक गहलोत ने बजट सत्र के दौरान इस बाबत इर्न्टनशिन भत्ता 35 सौ से बढ़ाकर 14 हजार रूपए प्रतिमाह करने की घोषणा की। ऐसे में अब इंटर्न पशुचिकित्सकों को मेडिकल के बराबर 14 हजार रुपए दिए जाएंगे।

Join Whatsapp 26