बीकानेरवासियों के लिए बड़ी खबर, अनुपयोगी फ्रीज, वाशिंग मशीन सहित इलेक्ट्रीकल आइटम देने पर मिलेंगे अच्छे रुपए - Khulasa Online बीकानेरवासियों के लिए बड़ी खबर, अनुपयोगी फ्रीज, वाशिंग मशीन सहित इलेक्ट्रीकल आइटम देने पर मिलेंगे अच्छे रुपए - Khulasa Online

बीकानेरवासियों के लिए बड़ी खबर, अनुपयोगी फ्रीज, वाशिंग मशीन सहित इलेक्ट्रीकल आइटम देने पर मिलेंगे अच्छे रुपए

बीकानेर. तकनीक के इस दौर में अब राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल घर.प्रतिष्ठानों एवं कारखानों से निकलने वाला ई-वेस्ट खरीद रहा है। विभागीय अधिकारियों की जानकारी के अनुसार अधिकृत डिस्मेन्टलर, रिसाईक्लर या कलेक्शन सेंटर पर अनुपयोगी इलेक्ट्रीकल आइटम देकर शहरवासी उसके बदले में अच्छी कीमत ले सकेंगे।

हाल ही प्रदेश में ईवेस्ट कलेक्शन के लिए तीसरे चरण में छह जिलों में शुरुआत की है। शहरवासियों को जागरुक करने के लिए जिला प्रशासन और स्थानीय निगमों की मदद से लोगों को ईवेस्ट के बारे में बताया जाएगा। इसके साथ ही जागरुकता रैली भी निकाली जाएगी। ई-वेस्ट के बदले आमजन को विभिन्न कंपनियों की ओर से निर्धारित रुपए भी दिए जाएंगे। जागरुकता अभियान की शुरुआत अगले सप्ताह से होगी।

मंडल की अध्यक्ष वीनू गुप्ता ने बताया कि मोबाइल वैन के जरिए बीते दो चरणों में प्रदेश में 77000 किलो यानि 77 मेट्रिक टन ईवेस्ट का संग्रहण किया जा चुका है। इस बार अजमेर, पाली, बीकानेर, चूरू, सीकर, झुंझुनू जिलों को शामिल किया गया है। पहले दो चरणों में जयपुर, कोटा, उदयपुर, भीलवाड़ा, जोधपुर, अलवर, भिवाड़ी में अभियान संपन्न हो चुका है। दूसरे चरण में कुल 20 लाख रुपये अधिक की राशि ईवेस्ट के उचित मूलय के रूप में उपभोक्ताओं को वितरित की गई।

इसलिए है जरूरी
राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के पर्यावरण विदों के मुताबिक आम तौर पर घर-प्रतिष्ठनों एवं कारखानों से निकलने वाले अनुपयोगी और इलेक्ट्रोनिक एवं इलेक्ट्रिकल उपकरणों को कबाड़ी खरीदते है, इसके साथ वेस्ट को सामान्यत: गैर वैज्ञानिक तरीके से प्रोसेस किया जाता है। इस दौरान इससे निकलने वाले हानिकारक हैवी मेटल्स, प्रदूषक तत्व एवं अन्य रसायन मिट्टी, जल एवं वायु को प्रदूषित करते हैं, जो मानव शरीर में पहुंचकर गंभीर रोग उत्पन्न कर सकते है। चलन से बाहर हुए टूटे एवं बचे हुए इलेक्ट्रोनिक उपकरण खरीद रहे हैं। इसके तहत अप्रचलित कम्प्यूटर पेरीफेरल्स, पर्सनल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, सेल फ ोन्स, ऑडियो विजुअल इक्विपमेंट, चिकित्सा उपकरण तथा घरेलू उपकरण का अच्छा मूल्य मिल सकेगा।

वेबसाइट पर मिलेंगी जानकारी
मंडल अधिकारियों के मुताबिक अपने जिले के अधिकृत रिसाईक्लर, डिस्मेंटलर एवं कलेक्शन सेंटर की जानकारी के लिए राज्य मण्डल की वेबसाईट पर लॉग इन किया जा सकता है। आमजन टोल फ्री नम्बर 18002121434 या 18001031460 पर सोमवार से शुक्रवार के बीच सुबह 10 से शाम 6 बजे तक अधिक जानकारी ले सकते हैं। पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपनी भागीदारी निभाने की अपील भी मंडल ने की है।

इतनी मिलेगी रकम
पीसी 40 रुपये किलो, लैपटॉप, नोटबुक, नोटपेड 100 रुपए किलो, टीवी 12, फ्रि ज 35, एसी 80, वाशिंग मशीन 30 रुपए किलो सहित अन्य सामानों को लेने के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किए हैं। उक्त जिलों में अलग-अलग सेंटर्स पर आमजन जाकर ईवेस्ट को दे सकते हैं। इसके साथ ही अन्य जानकारी भी विभाग से ली जा सकती है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26