बीकानेर व चुरू के श्रद्धालुओं के लिए आई बड़ी खबर  - Khulasa Online बीकानेर व चुरू के श्रद्धालुओं के लिए आई बड़ी खबर  - Khulasa Online

बीकानेर व चुरू के श्रद्धालुओं के लिए आई बड़ी खबर 

श्रीडूंगरगढ़  । बीकानेर व चुरू के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर आई है कि दोनों जिलों में स्थित प्रसिद्ध हनुमान धाम सालासर व पूनरासर को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने 140 किलोमीटर की एमडीआर घोषित कर दी है। प्रसन्नता की बात यह है कि इस सड़क का अधिकांश हिस्सा श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र का शामिल है जिससे करीब तीन दर्जन गांव बीकानेर जिले से सीधे जुड़ सकेंगे। श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने बताया कि चार माह पहले इस सड़क का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया व सरकार ने इस पर निर्णय लेकर क्षेत्र को सौगात दी है। उन्होंने बताया कि बालाजी महाराज के प्रसिद्ध पूनरासर धाम एवं सालासर धाम अब एक-दूसरे से जुड़ेगे और बीकानेर जिले सहित श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए एक अतिरिक्त मार्ग भी मिलेगा। महिया की अनुशंषा पर राज्य सरकार ने स्टेट हाइवे6ए लूणकरणसर से सुजानगढ़ के कानूता तक की 140.68 किमी. सड़क को एम.डी.आर.(मुख्य जिला सड़क घोषित कर दिया है। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के करीबन 85 किलोमीटर सड़क मार्ग को एमडीआर श्रेणी में शामिल किया गया है। बता देवें इस मार्ग से क्षेत्र के नागरिक बुरी तरह से प्रभावित है और लगातार इसके सुधार की मांग करते है। महिया ने बताया कि इस सड़क को एमडीआर घोषित करवाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकात कर चुके है। जिस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के मार्फत प्रस्ताव भी राज्य सरकार को बार-बार भिजवाए जा रहे थे। आखिरकार राज्य सरकार ने इस मार्ग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। विधायक ने क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है।

ये गांव होंगे लाभान्वित

एमडीआर योजनान्तर्गत बीकानेर जिले के लूणकरणसर एस.एच.6ए से चूरू जिले के सुजानगढ़ क्षेत्र के कानूता मार्ग वाया सहजरासर, खारड़ा, राजपुरा, पूनरासर, सेरूणा, सूडसर, सावंतसर, लिखमीसर उत्तरादा, राजेडू, बापेऊ, सोनियासर शिवदानसिंह, इनियारा फांटा से होकर सड़क गुजरेगी। विधायक गिरधारीलाल महिया के बताया कि इस एमडीआर रोड़ के बनने से श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव राजपुरा, पूनरासर, सेरूणा, सूडसर, टेऊ, दुलचासर, गोपालसर, कोटासर, दुसारणां पींपासरिया, ऊपनी, कल्याणसर पुराना, कल्याणसर नया, सावंतसर, लिखमीसर उत्तरादा, लिखमीसर दिखणादा, राजेडू, बापेऊ, सोनियासर शिवदानसिंह, सोनियासर गोदारान, सोनियासर ऊंचाईड़ा, गोगलियान, जाखासर नया, जाखासर पुराना, केऊ छोटी, केऊ बड़ी, बादनूं सहित दर्जनों गांवों का बीकानेर जिले से सीधा जुड़ाव संभव हो पाएगा। इसके अलावा बीकानेर जिले के आमजन का चूरू जिले के लिए अतिरिक्त बेहतर मार्ग का विकल्प खुल जाएगा। जिससे श्रीडूंगरगढ़ के पूनरासर धाम एवं चूरू जिले के सालासर बालाजी दरबार के मध्य भी अतिरिक्त सुगम मार्ग मिलेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26