
विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, आइआइटी व नीट की कोचिंग मिलेगी मुफ्त






बीकानेर. सरकारी स्कूलों में अध्ययन करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को राज्यभर में नीट, आइआइटी और मेडिकल की नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए दक्षणा फाउंडेशन आगे आया है। इसको लेकर शिक्षा विभाग को एक प्रस्ताव दिया गया है। इसमें चुनिंदा विद्यार्थियों को एक साल के लिए पुणे व महाराष्ट्र में नि:शुल्क आवासीय कोचिंग उपलब्ध करवाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशकबीकानेर कानाराम ने इस संबंध में समस्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को उनके अधिकारी क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों से आवेदन करवाने के लिए पाबंद किया है। इस योजना में बारहवीं कक्षा के बाद विद्यार्थियों को एक वर्ष के लिए कोचिंग के साथ-साथ आवास व भोजन की सुविधा भी मुफ्त में मुहैया करवाई जाएगी। डॉक्टर और इंजीनियर बनने का सपना देखने वाले आर्थिक रूप से कमजोर और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए यह योजना एक अच्छा अवसर हो सकता है।
इस परीक्षा के पैटर्न के लिए तार्किक क्षमता, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित तथा रसायन विज्ञान विषय से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक खंड के लिए तीन घंटे का समय रहेगा। इसमें 25 वस्तुनिष्ठ सवालों के जवाब देने होंगे। एक सवाल का सही जवाब देने पर तीन अंक मिलेंगे जबकि गलत उत्तर देने पर एक अंक काटा जाएगा।
कोचिंग सुविधा का लाभ उठाने के लिए इच्छूक विद्यार्थियों को वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2021-22 में विज्ञान वर्ग का विद्यार्थी होना आवश्यक है। इसके साथ-साथ विद्यार्थी के अभिभावकों को वार्षिक आय दो लाख रुपए से कम होना जरूरी है। जबकि शारीरिक रूप से अक्षम विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम आय सीमा की कोई बाध्यता नहीं रखी गई है।


