
सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल में पढऩे वाले छात्र खिलाडिय़ों के लिए बड़ी खबर, एक हजार की जगह अब मिलेंगे 8150 रुपए






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर के सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल सहित राज्य के अन्य स्पोर्ट्स स्कूल में अध्ययनरत आवासीय छात्र खिलाडिय़ों को यूनीफॉर्म के लिए अब हर साल 1000 रुपये के स्थान पर अब 8150 रुपये दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। एक साथ सात हजार 150 रुपए की बढ़ोतरी पहली बार हुई है। दरअसल, माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल, बीकानेर में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ खेलकूद गतिविधियों में हिस्सा लेना होता है। इन खिलाडिय़ों को पिछले 40 साल से यूनीफॉर्म के लिए हर साल हजार रुपये निर्धारित थे। जिसे अब परिवर्तित किया गया है। उक्त स्कूल के साथ ही राज्य के अन्य स्पोर्ट्स स्कूल में अध्ययनरत आवासीय खिलाडिय़ों को भी गणवेश के लिए बढ़ी हुई राशि दिए जाने की मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दी है। गहलोत की इस स्वीकृति से स्पोर्ट्स आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत खिलाडिय़ों को अपनी तैयारी के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध होंगे, जिससे वे खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पाएंगे।


