10वीं व 12वीं बोर्ड की सीबीएसई परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, इस दिन होगी परीक्षा, नहीं आएगा फर्स्ट का रिजल्ट - Khulasa Online 10वीं व 12वीं बोर्ड की सीबीएसई परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, इस दिन होगी परीक्षा, नहीं आएगा फर्स्ट का रिजल्ट - Khulasa Online

10वीं व 12वीं बोर्ड की सीबीएसई परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, इस दिन होगी परीक्षा, नहीं आएगा फर्स्ट का रिजल्ट

 

नईदिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं के लिए टर्म- सैकेंड एग्जाम 26 अप्रैल से होंगे। इस बार परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे से रहेगा। इसके साथ ही शिफ्ट भी एक ही होगी। यानी बच्चों को दो शिफ्ट में एग्जाम देने जाना नहीं पड़ेगा। दो परीक्षाओं के बीच पर्याप्त समय दिया जाएगा, ताकि एक ही तारीख पर दो सब्जेक्ट का पेपर न पड़े। भारत के अलावा 26 और देशों में सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं होंगी।

तैयारी के लिए मिलेगा पर्याप्त समय
10वीं की परीक्षा 24 मई को और 12वीं की परीक्षा 15 जून को खत्म होंगी। एग्जाम की डेट शीट तैयार करने में जेईई मेन सहित बाकी दूसरे कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स का भी ध्यान रखा गया है। जिन दो पेपर के बीच गैप थोड़ा कम है, उनको बाद की डेट में कंडक्ट किया गया हैए ताकि स्टूडेंट्स को इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

पेपर पढ़ने के लिए मिलेगा 15 मिनट का टाइम
टर्म.2 एग्जाम माइनर सबजेक्ट के साथ शुरू होंगे। सीबीएसई 12वीं का पहला पेपर इंटरप्रिन्योरशिप का है जबकि 10वीं का पहला पेपर पेंटिंग का है। बच्चों को पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा। सभी स्टूडेंट वेबसाइट पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड स्कूलों में ही दिए जाएंगे।

अभी नहीं आएगा टर्म फर्स्ट का रिजल्ट
कोरोना के चलते एकेडमिक ईयर 2021.2022 को दो टर्म में बांटा गया था। सिलेबस भी दो टर्म के मुताबिक हिस्सों में बांट दिया था। टर्म.1 एग्जाम हो चुके हैं अब बच्चों को रिजल्ट का इंतजार है। टर्म.2 में हर पेपर दो घंटे का होगा। इसमें मल्टीपल च्वॉइस और सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवाल होंगे। हालांकि सीबीएसई ने ट्वीट कर यह साफ कर दिया है कि रिजल्ट के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26