
विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस से आई बड़ी खबर :इनका कट सकता है टिकट






जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का कहना है कि विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार चयन के लिए पार्टी ने अपना सर्वे शुरू कर दिया है। इस सर्वे के आधार पर कांग्रेस अपने जिताऊ उम्मीदवारों का चयन करेगी। रंधावा से रे टिकट वितरण से लेकर संगठन और अन्य राजनीतिक मुद्दों को लेकर सवाल किए।
– संगठन में अभी भी कई जिलों में जिला अध्यक्षों के पद खाली पड़े हैं?
आप देख रहे हैं कि अब लगातार मंडल और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियां की जा रही है, जहां तक जिलाध्यक्षों का सवाल है। अभी सभी नेताओं की आपस में सर्वसम्मति बनाई जा रही है। जल्द ही इनकी घोषणा कर दी जाएगी।
टिकट वितरण का क्या फार्मूला रहेगा ?
कांग्रेस ने टिकट बांटने के लिए सभी दो सौ सीटों पर अपना सर्वे शुरू कर दिया है। आगे भी ये जारी रहेगा। इसके आधार पर हम अपने जिताऊ उम्मीदवारों का चयन कर उन्हें मैदान में भेजेंगे। हर चुनाव से पहले हर विधानसभा क्षेत्र का पूरा खाका देखकर सर्वे होता है, लेकिन इस बार हमने ये पहले ही शुरू कर दिया।
विधानसभा चुनावों से पहले राजस्थान की राजनीति में हुए ये पांच बड़े बदलाव
– क्या हैं सर्वे के मायने
सर्वे की रिपोर्ट को चुनाव के समय राजस्थान के लिए गठित होने वाली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में रखा जाएगा। सर्वे के आधार को टिकट कटने और मिलने का काफी हद तक मापदंड माना जाएगा। सर्वे में राजस्थान में जिस विधायक और मंत्री के खिलाफ रिपोर्ट नेगेटिव आएगी उनका टिकट काटा जा सकता है। पिछले विस चुनाव में सहप्रभारी लगाए गए एआईसीसी सचिवों की रिपोर्ट के आधार पर ज्यादातर टिकटों के फैसले हुए थे। सर्वे में सबसे महत्वपूर्ण बिंदु जनता के बीच मौजूदा विधायक की लोकप्रियता को माना जाता है।
– सरकार विरोधी बयानबाजी की तो एक्शन: कांग्रेस के वॉर रूम में मंगलवार को रंधावा ने कहा कि सरकार को लेकर किसी भी नेता की बयानबाजी नहीं चलेगी। कुछ नेता बयानबाजी कर रहे हैं। बयानबाजी करने वाले नेताओं से बात करूंगा यदि बाज नहीं आए तो एक्शन लेंगे। सचिन पायलट के संभाग कार्यक्रमों में शामिल नहीं होने के सवाल पर प्रभारी रंधावा ने कहा कि सभी नेताओं को सम्मेलन के लिए बुलावा भेजा गया था पायलट नहीं आए तो कोई बात नहीं है, लेकिन सभी को चि_ी और संदेश भेजे गए थे।


