दिनेश एमएन का भय पड़ा बदमाशों में जिस पत्थर पर किया फायर उसी के आगे हाथ जोडक़र मांग रहे है माफी - Khulasa Online  दिनेश एमएन का भय पड़ा बदमाशों में जिस पत्थर पर किया फायर उसी के आगे हाथ जोडक़र मांग रहे है माफी - Khulasa Online

 दिनेश एमएन का भय पड़ा बदमाशों में जिस पत्थर पर किया फायर उसी के आगे हाथ जोडक़र मांग रहे है माफी

जयपुर। श्रीगंगानगर की सूरतगढ़ पुलिस ने दो फरार अपराधियों को 21 मार्च को ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत दबोचा। अब सोशल मीडिया पर इन दोनों बदमाशों के अजीबोगरीब वीडियो शेयर हो रहे हैं। वीडियो में दोनों बदमाश अपने-अपने गांव के माइल स्टोन के पास घुटनों के बल बैठकर अपने कर्मों की माफी मांग रहे हैं।
दोनों बदमाश वीडियो में युवाओं से अपील कर रहे हैं कि अपराध का रास्ता बहुत बुरा है, इस पर कभी नहीं चलना चाहिए।
वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। इसे लेकर जब दैनिक भास्कर ने सूरतगढ़ थाना के सीआई सिटी कृष्ण कुमार से बात की तो उन्होंने कहा- सोशल मीडिया पर इन अपराधियों के वीडियो शेयर हो रहे हैं। दोनों अपराधी सोनू भांभू और नरेश ढाका ने टैगोर पीजी कॉलेज में फायरिंग की थी। वारदात के बाद से ये फरार चल रहे थे।
कृष्ण कुमार ने बताया – जब पुलिस ने फायरिंग मामले में उन पर शिकंजा कसा तो सोनू और नरेश को अपराध की वास्तविकता का पता चला। इसके बाद दोनों ने वीडियो बनाकर अपील की कि वे अपराध की दुनिया छोडक़र सामान्य जीवन जीना चाहते हैं, आम लोगों तक ये मैसेज पहुंचाना अच्छा कदम है।
2 साल पहले सोनू ने माइल स्टोन पर किया था फायर
श्रीगंगानगर से 69 किलोमीटर दूर सूरतगढ़ कस्बे से रावतसर जाने वाले रोड पर 17 किमी दूर छोटा सा गांव है मानकथेड़ी। दो साल पहले 2021 में गांव में बीए की प्राइवेट पढ़ाई कर रहे छात्र सोनू (23) ने शाम के वक्त गांव के माइल स्टोन पर पिस्टल से फायर किया और सोशल मीडिया पर खुद के अपराध की दुनिया में कदम रखने का ऐलान किया था।
टैगोर पीजी कॉलेज में छात्र नेता पर की थी फायरिंग
सूरतगढ़ के वार्ड नंबर 2 के निवासी सोहेल खान (21) पुत्र मंजूर अली ने 7 फरवरी 2023 को सूरतगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में उसने बताया कि वह सूरतगढ़ के त्रिमूर्ति मंदिर इलाके में टैगोर पीजी कॉलेज के पास पास खड़ा था। इस दौरान एक बोलेरो कैंपर कार उसके पास आकर रुकी और उसमें से नरेश ढाका (25) पुत्र महावीर निवासी गांव रंगमहल, सोनू भांभू (23) पुत्र कालूराम निवासी गांव मानकथेड़ी और भूराराम (25) पुत्र पंछीराम निवासी 14 एस.पी.डी. हथियारों से लैस होकर उतरे और उस पर हमला बोल दिया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26