Gold Silver

शहरवासियों के लिए जलापूर्ति को लेकर आई बड़ी खबर

बीकानेर। शहरवासियों के घरों में आने वाले पीने के पानी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई जिसमें बताया गया है कि करीब 15 दिन तक पानी के तरसना पड़ सकता है। बीछवाल हैडवक्र्स पर फिल्टर के रख रखवा के कारण शुक्रवार से एक पखवाडे तक शहर के कई इलाकों में आंशिक रुप से जलापूर्ति प्रभावति रहेगी इस बारे में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग पीडीाआर जोन प्रथम के अधिशासी अभियंता नफीस खान ने बताया कि 17 से 31 दिस. तक करणीनगर, सुभाष पुरा, व्यास कॉलोनी, पवनपुरी,जेलवेल, स्टेडियम जोन व लक्ष्मीनाथ मंदिर टंकी से जुड़े कुछ क्षेत्र में जलापूर्ति का समय कर दिया गया है।

Join Whatsapp 26