पाकिस्तानी रेंजरों ने सरकारी गाड़ी से तस्करों को जीरो लाइन तक पहुंचाया - Khulasa Online पाकिस्तानी रेंजरों ने सरकारी गाड़ी से तस्करों को जीरो लाइन तक पहुंचाया - Khulasa Online

पाकिस्तानी रेंजरों ने सरकारी गाड़ी से तस्करों को जीरो लाइन तक पहुंचाया

बीकानेर । पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहा है। बंदली पोस्ट पर बुधवार देर रात हेरोइन सप्लाई करने में पाक रेंजरों की भूमिका सामने आई है। हेरोइन की तस्करी के जरिए भारत में नार्को टेरेरिज्म फैलाने की साजिश रची जा रही है। बीएसएफ जी ब्रांच की छानबीन से पता चला है कि बुधवार रात करीब डेढ़ बजे पाक रेंजर्स ने सरकारी गाड़ी से तस्करों को जीरो लाइन तक पहुंचाया था।
तस्करी की घटना के बाद गुरुवार सुबह जीरो लाइन तक पेट्रोलिंग के दौरान बंदली पोस्ट के सामने पाक के वॉच टावर की ओर जाते गाड़ी के पहियों के सिर्फ निशान ही नहीं मिले, बल्कि एक जीप भी टावर के पीछे खड़ी देखी गई। इससे यह शक पुख्ता हो गया है कि उसी गाड़ी से तस्करों को 283 करोड़ की हेरोइन के साथ जीरो लाइन तक पहुंचाया गया था। इसके बदले में पाक रेंजर्स को मोटा कमीशन मिला था।
रात करीब ढाई बजे जब बीएसएफ ने तस्करों पर फायरिंग की तो रेंजर अलर्ट हो गए थे। तस्करों को लाने के लिए उन्होंने वापस जीरो लाइन तक गाड़ी नहीं भेजी। तस्करों को पैदल ही जाना पड़ा। रेंजर्स को डर था कि यदि बीएसएफ के सिपाही पीछा करते हुए जीरो लाइन तक आए तो मामला बड़ा हो सकता है।
नारकोटिक्स टीम ने खाजूवाला में किया कैंप
हेरोइन की जांच के लिए पहुंचे नारकोटिक्स विभाग के दल ने खाजूवाला कैंप कर लिया है। संयुक्त निदेशक उगमदान चारण के नेतृत्व में छह अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। गुरुवार देर रात पकड़े गए पंजाब के दोनों व्यक्तियों से यह दल अलग से पूछताछ करेगा। हेरोइन की क्वालिटी की जांच भी की जाएगी। हेरोइन अफगानिस्तान की बताई जा रही है। इसे पंजाब पहुंचाया जाना था, क्योंकि लॉकडाउन के कारण वहां हेरोइन की डिमांड बढ़ गई है।
पंजाब से 4 तस्कर बॉर्डर पर आए थे डिलवरी लेने
283 करोड़ रुपए की हेरोइन की डिलीवरी लेने पंजाब से चार तस्कर बीकानेर के खाजूवाला में भारत-पाक सीमा पर पहुंचे थे। तस्करों को अपने आकाओं से नेट और वाट्सएप कॉलिंग के जरिए एक-एक सूचना मिल रही थी। उन्हें जो आदेश मिलते, वो उसे पूरा करते। वाट्सएप कॉलिंग से उन्हें बॉर्डर पर वो पिन पॉइंट लोकेशन भी बताई गई, जहां से पाइप के जरिए हेरोइन की डिलीवरी ली जानी थी।
पुलिस, बीएसएफ और गुप्तचर एजेंसियों की पूछताछ में पकड़े गए दोनों तस्करों ने यह खुलासा किया है। उधर, पकड़े गए दोनों आरोपियों को नारकोटिक्स के हवाले कर दिया गया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। नारकोटिक्स टीम दोनों को शनिवार को कोर्ट में पेश करेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26