Gold Silver

सोने-चांदी की कीमत में आई बड़ी गिरावट

जयपुर । अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रही उठापटक के बाद सोने-चांदी की कीमत पर भी नजर आने लगा है। राजस्थान में लगातार रिकॉर्ड कीमत पर पहुंच रहे सोने-चांदी की कीमत में शनिवार को बड़ी गिरावट दर्ज हुई। जिसके बाद सोना 24 कैरेट 10 ग्राम 200 रुपए, जबकि चांदी प्रति किलो की कीमत में 450 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में 5 दिनों में ही सोना 500 रुपए वहीं चांदी 1200 रुपए सस्ती हो गई है।
जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भाव के अनुसार शनिवार को जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर 50 हजार 300 रुपए पर आ गई है। जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 48 हजार रुपए पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरेट 39 हजार 900 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 31 हजार 900 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी रिफाइन की कीमत घटकर 67 हजार 700 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। जो इस महीने की सबसे बड़ी गिरावट है।
जयपुर के सर्राफा व्यापारी राकेश खंडेलवाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में हो रहे बदलाव की वजह से सोने-चांदी की कीमत में बदलाव हुआ है। लेकिन अगले कुछ दिनों में फिर से सोने-चांदी की कीमत बढऩे की संभावना है। खंडेलवाल ने बताया कि अब शादियों का सीजन शुरू हो गया है। जिसमें सोने-चांदी के आभूषण की डिमांड बढ़ जाती है। ऐसे में अगले कुछ दिनों में डिमांड बढऩे के साथ ही कीमत बढऩे की भी संभावना है।

Join Whatsapp 26