
पुलिस की बड़ी कार्यवाही 100 से ज्यादा गुम हुए मोबाइल मिले, कही आपका तो इसमें नहीं है देखे वीडियों






बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर योगेश यादव ने बताया कि जिले में कई लोगो के मोबाईल गुम होने की सूचना फरियादियों द्वारा ऑनलाईन पुलिस पोर्टल पर दर्ज की जाकर फरियादी द्वारा स्वयं साईबर सैल को भी सूचित किया गया, फरियादियों में से ज्यादातर साधारण परिवार से थे, उनमें से ज्यादातर लोग ऐसे थे जिन्होने बडी मुश्किल से किस्तों पर मोबाईल खरीदा था। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा फरियादियों के चेहरे पर फिर से खुशी लाने के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार के निर्देशन में साईबर सैल कार्यालय हाजा को गुमशुदा मोबाईलों को ट्रेस करने हेतु निर्देश दिये गये।
जिस पर साईबर सैल कार्यालय हाजा ने विशेष अभियान फिर से खुशी के तहत वर्ष 2021 से अब तक गुम हुये 140 मोबाईल को सर्च करने के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें साईबर सैल के श्री दीपक यादव हैडकानि 261 के नेतृत्व में श्री दिलीप सिंह हैडकानि 25 श्री देवेन्द्र कानि 1391, श्री सूर्य प्रकाश कानि 1555 श्री सरजीत कानि 349, श्रीराम कानि 905. श्री राजुराम कानि 1313, श्री बाबुलाल कानि 1764 श्री महेन्द्र कानि 2212. श्री गोविन्द कानि 568 द्वारा जिला बीकानेर में गुमशुदा मोबाईल को मोबाईल सेवा प्रदाताओं से तकनीकी सूचना प्राप्त कर राजस्थान के अलग-अलग जिलों में चल रहे गुमशुदा मोबाईलों को ट्रेस कर बरामद किया गया। उक्त बरामदशुदा मोबाईलों की कीमत प्रति मोबाईल 15 हजार से 80 हजार रूपये तक है।
बरामदशुदा मोबाईल मजदूरी करने वाले, खेती करने वाले, पढने वाले विद्यार्थी व सरकारी-प्राईवेट कर्मचारियों के थे, इन्हें इनके मोबाईल साईबर सैल कार्यालय हाजा द्वारा पुन: वापस दिलवाये जाने पर इनके चेहरे पर फिर से खुशी लौटी।
बरामदशुदा मोबाईलों को श्रीमान पुलिस अधीक्षक योगेश यादव द्वारा फरियादियों को लौटाये जाकर साईबर अपराध, सोशल मीडिया से संबंधित अपराधों के बचाव एवं सतर्क रहने हेतु समझाईश की गई।


