राजस्थान की 13 भर्तियों में नहीं मिलेगी उम्र की छूट:शिक्षा विभाग की 15 हजार से ज्यादा पोस्ट भी शामिल; - Khulasa Online राजस्थान की 13 भर्तियों में नहीं मिलेगी उम्र की छूट:शिक्षा विभाग की 15 हजार से ज्यादा पोस्ट भी शामिल; - Khulasa Online

राजस्थान की 13 भर्तियों में नहीं मिलेगी उम्र की छूट:शिक्षा विभाग की 15 हजार से ज्यादा पोस्ट भी शामिल;

जयपुर। जस्थान में बेरोजगारों को अधिकतम आयु सीमा में 2 साल की छूट आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में मिलेगी। अभी चल रही भर्ती परीक्षाओं में यह छूट लागू नहीं होगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 30 जुलाई को घोषणा की थी कि कोरोना के कारण 2 वर्ष तक प्रतियोगी परीक्षाएं समय पर नहीं हो पाईं, इसलिए आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में अधिकतम आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट दी जाएगी।

अब कार्मिक विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर उसे कैबिनेट से सर्कुलेशन के जरिए मंजूर करवा लिया है। फाइल अब राज्यपाल के पास गई है। वहां लौटने के बाद कार्मिक विभाग नोटिफिकेशन जारी करेगा। वहीं, नोटिफिकेशन जारी नहीं होने के कारण अलग-अलग विभागों की 20 हजार वैकेंसियों पर छूट के लिए योग्य उम्मीदवार अप्लाई नहीं कर सकते।
अधिसूचना के बाद जिन भर्ती परीक्षाओं के विज्ञापन जारी होंगे, उनमें यह छूट लागू होगी। क्याेंकि पूर्व में ईडब्ल्यूएस श्रेणी लागू करने का फैसला प्रक्रियाधीन भर्तियों से करने पर काफी विवाद खड़े हुए थे।

कुछ विभागों ने इसे लागू किया, कुछ ने लागू नहीं किया था। इसी से बचने के लिए आयु संबंधी छूट आगामी परीक्षाओं से लागू की जाएगी। मौजूदा 13 बड़ी भर्तियों में यह लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि नए पदों के लिए चल रहे 70 हजार पदों पर इस फैसले का असर आएगा।
अभी भर्तियों में अधिकतम उम्र 40 साल
भर्तियों में अधिकतम आयु सीमा 40 साल है। एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस के पुरुषों को 5 और महिलाओं को 10 साल की छूट दी जाती है। सामान्य वर्ग की महिलाओं को 5 साल की छूट देय है। एकल महिलाओं के लिए आयु सीमा नहीं है।
कोई भर्ती तीन या इससे अधिक साल बाद निकलती है तो भी अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाती है। गहलोत सरकार ने मौजूदा कार्यकाल में 1,31,363 पदों पर नियुक्तियां दी हैं तथा बजट में 1 लाख अतिरिक्त नौकरियों का ऐलान किया है।
कुछ नई भर्तियों के सेवा नियम बाकी
सरकार ने बजट में कुछ नई भर्तियों का भी प्रावधान किया है। इनके सेवा नियम अभी बनने हैं। इसलिए आयु सीमा में छूट का फायदा जिन भर्तियों में मिलेगा, उनमें समय लग सकता

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26