अवैध शराब परिवहन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साढ़े चार लाख रुपए की शराब पकड़ी - Khulasa Online अवैध शराब परिवहन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साढ़े चार लाख रुपए की शराब पकड़ी - Khulasa Online

अवैध शराब परिवहन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साढ़े चार लाख रुपए की शराब पकड़ी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के खाजूवाला पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब साढ़े चार लाख की हैं। सीमावर्ती क्षेत्र में खाजूवाला पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक पिकअप गाड़ी को जब्त किया हैं। जिसमें 102 पेटी अंग्रेजी शराब सहित एक पिकअप गाड़ी को जप्त किया है।जिस गाड़ी में अवैध रूप से शराब का परिवहन हो रहा था उस पिकअप पर सरपंच लिखा हुआ था। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी चालक मौके से भाग गया। अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर खाजूवाला पुलिस उपाधीक्षक अंजुम कायल के निर्देश पर एसएचओ अरविंद सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस ने 18 केजेडी फांटा पर नाकाबंदी की थी। इस दौरान खाजूवाला से एक पिकअप गाड़ी आयी जो पुलिस की नाकाबंदी को देखकर चालक तेज गति से भगा कर दंतौर की तरफ ले गया। जहां पर पुलिस ने पिकअप चालक का पीछा किया और करीब 1 किलोमीटर तक पीछा करते हुए पुलिस को देखकर पिकअप छोड़कर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग छूटा। पुलिस ने पिकअप गाड़ी की तलाशी ली गई तो पिकअप गाड़ी में 102 कार्टून अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब के कार्टून मिले। पुलिस के अनुसार अवैध शराब की बाजार कीमत साढ़े 4 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने पिकअप गाड़ी सहित अवैध शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया हैं और आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर जाँच शुरू की हैं।
इस टीम की रही अहम भूमिका
इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल महेंद्र सिंह मीणा व हैड कांस्टेबल अरविंद सिंह यादव की अहम भूमिका रही। हैड कांस्टेबल महेंद्र मीणा, हैड कांस्टेबल अरविंद सिंह यादव, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल सज्जन, कांस्टेबल मंगल सिंह भी कार्रवाई में शामिल थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26