Gold Silver

बीकानेर में नयाशहर पुलिस की बड़ी कार्यवाही , 9 आरोपी गिरफ़्तार, बीकानेर के अपराधियों में मची खलबली

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशन में नयाशहर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बीते 24 घण्टे में अलग अलग मामलों में वांछित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । यह गिरफ्तारीयां एसपी द्वारा स्थायी वारंटियों एवं गिरफतारी वारंटियों के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है। नयाशहर थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित अलग अलग टीमो ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है । पता चला है कि इन कार्रवाइयों के बाद बीकानेर के अपराधियों में खलबली मची हुई है ।

ये है गिरफतार शुदा आरोपी

1. स्थाई वांरटी- रामदेव स्वामी पुत्र जेठमल स्वामी निवासी वार्ड नम्बर 21 स्वामी मोहल्ला धर्मनगर के अंदर बीकानेर ।

2. कुर्की वारण्टी में – रणजीत सिह पुत्र नत्थूसिंह जाति राजपूत निवासी हाउस नम्बर 14 / 216-217 मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर ।

3 गिरफतारी वारण्टी- मांगु खां पुत्र धम्मु खां जाति मुसलमान निवासी सर्वोदया बस्ती मोहर्रम चौकी के पास बीकानेर हाल खारा पुलिस थाना जामसर जिला बीकानेर।

अन्य मामलों में वांछित ये हुए गिरफ्तार
01. नन्दू जाट पुत्र गिरधारी राम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी उन मण्डी के पीछे बंगलानगर पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर।
02 तुलसीदास पुत्र चेतनलाल जाति सिंधी उम्र 51 साल निवासी 5/205 मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर।
03. राधेश्याम पुत्र पाखरराम जाति भाट उम्र 26 साल निवासी भाटो का बास पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर।
04. शम्भु पंवार पुत्र प्रहलादराय जाति माली उम्र 54 साल निवासी पुष्करणा स्टेडियम के पास पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर ।
05. राहुल जोशी पुत्र नरेन्द्र जोशी जाति ब्रहाम्ण उम्र 36 साल निवासी जम्भेश्वर मंदिर के पास वार्ड नं . 15 लूणकरणसर जिला बीकानेर।
06. कासम अली पुत्र मोहम्मद हुसैन जाति शेख मुसलमान उम्र 49 साल निवासी 14/116 मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर।

कार्यवाही में यह शामिल , इनकी रही विशेष भूमिका
नयाशहर थानाधिकारी गोविन्दसिह चारण के नेतृत्व में चन्द्रजीत सिंह उनि,देवेन्द्र सोनी उनि, ओमप्रकाश सउनि, हंसराज हैडकानि, रमेश कानि, मोहनलाल कानि, मनोज कानि,अमर सिंह कानि, राकेश कानि आदि शामिल रहे।

Join Whatsapp 26