
खाजूवाला पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध डोडा पोस्त से भरी कार को पकड़ा






बीकानेर। जिले के आस पास गांवों में अब नशे ने अपने पैर पूरी तरह पसरा लिये है प्रत्येक गांव में युवा पीढी नशे में लिप्त हो रही है जो धीरे-धीरे अपराध की ओर जा रही है। ऐसे ही खाजूवाला में नशे का कारोबार चरम पर है। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक स्पीफ्ट कार आती हुई दिखायी दी। जिसको रोका और तलाशी ली तो उसमें क120 किलो अवैध डोडज्ञ पोस्त मिला। पुलिस ने राठी फैक्ट्री बीकानेर रोड़ के पास कार्रवाई करते हुए अवैध डोडा के साथ रमनदीप बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


