जिले के इस गांव में मची पानी के लिए त्राहि-त्राहि - Khulasa Online जिले के इस गांव में मची पानी के लिए त्राहि-त्राहि - Khulasa Online

जिले के इस गांव में मची पानी के लिए त्राहि-त्राहि

बीकानेर। जिले के महाजन कस्बे में जलदाय विभाग की पम्पिंग मोटर जलने से पांच दिनों से पेयजलापूर्ति ठप है। जिससे कस्बे में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है। लेकिन कनिष्ठ अभियंता को मोटर जलने की जानकारी नही है। जानकारी के अनुसार जलदाय विभाग की पम्पिंग मोटर पांच दिन पहले जल गई थी। लेकिन मोटर जलने की जानकारी कनिष्ठ अभियंता को नही है । कस्बे के वार्ड नंबर 13 व रेलवे स्टेशन की पेयजलापूर्ति पांच दिनों से बंद होने के कारण कस्बे के कईं वार्डो में त्राहि-त्राहि मची हुई है। ग्रामीण पानी के लिए भटकने को मजबूर है। वहीं कुछ ग्रामीण महंगी दरो पर पानी मंगवा रहे है। दूसरी और आवारा पशुओं की पानी बिना हालात दर से बदतर बनती जा रही है। अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणो को भुगतना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीण जलदाय विभाग के चक्कर काटने को मजबूर है। लेकिन अधिकारी व कर्मचारी प्रतिदिन कल का कहकर टरका देते है। देखने वाली बात है कि पम्पिंग मोटर जलने की जानकारी कनिष्ठ अभियंता शांतनु पाण्डे को चार दिन बाद ग्रामीणो से मिली । गौरतलब है कनिष्ठ अभियंता के पास महाजन का अतिरिक्त चार्ज है जो कार्यलय में कभी नजर नही आते है वहीं कनिष्ठ अभियंता शांतनु पांडे लूनकरनसर में कार्यरत होने के कारण महाजन जलदाय विभाग की सुध लेना जरूरी नही समझते है। राजस्थानी कहावत ,उल्टा चोर कोतवाल को डांटे महाजन के जलदाय कार्यलय में चरितार्थ हो रही हैं । जनप्रतिनिधियो द्वारा समस्या से अवगत करवाने पर सलीके से पेश न आकर उन्ही को ज्ञान देते है । ग्रामीणो ने बताया कि जलदाय विभाग के बार बार चक्कर काट रहे है। लेकिन कोई कर्मचारी मोटर जलने की कहकर टरका देते है। सोमवार को किसान संघ के तहसील अध्य्क्ष धनराज सारस्वत व महाजन उपसरपंच श्याम देरासरी ने जलदाय विभाग के अधिकारियो को दूरभाष पर मामले से अवगत करवाकर वाटर वक्र्स की बिगड़ी हालात को सुधारने की मांग की है ।
इनका कहना है
मुझे पम्पिंग मोटर जलने की जानकारी कल ही मिली है। आज सायं तक मोटर सही करने के लिए लूनकरनसर भेज रहे हैं। मंगलवार शाम तक पेयजलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26