आयकर छापे की बड़ी कार्रवाई, बीड़ी निर्माता कारोबारी के ठिकानों पर मारा छापा

आयकर छापे की बड़ी कार्रवाई, बीड़ी निर्माता कारोबारी के ठिकानों पर मारा छापा

जयपुर। नशे के कारोबारियों खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने निजाम एंड संस के जयपुर समेत टोंक, देवली सहित कई शहरों में छापेमारी की कार्रवाई शुरू की है। आयकर विभाग ने समूह से जुड़े 27 से अधिक ठिकानों पर छापा मारा है, जहां करोड़ों की काली कमाई का खुलासा हो सकता है। विभाग की टीम बुधवार सुबह से ही लगातार ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही है। बताया जा रहा है कि छापेमारी की कार्रवाई के बाद बड़ी मात्रा में काला धन उजागर हो सकता है। बता दें कि आयकर विभाग की अलग-अलग टीमें कारोबारी के घर, दफ्तर और प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर रही है, जिसके बाद बताया जा रहा है कि कारोबारी के अन्य सहयोगियों में भी हडक़ंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक जयपुर समेत अन्य इलाकों में कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स की कार्रवाई चल रही है। वहीं विभाग जयपुर, टोंक और देवली में कई जगहों पर एक साथ कार्रवाई कर रहा है। कार्रवाई में 200 अधिकारियों सहित 150 से अधिक पुलिसकर्मियों का सहयोग लिया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |