डीएसटी टीम की बड़ी कार्यवाही हनी गैंग के दो गुर्गे हथियारों सहित गिरफ्तार - Khulasa Online डीएसटी टीम की बड़ी कार्यवाही हनी गैंग के दो गुर्गे हथियारों सहित गिरफ्तार - Khulasa Online

डीएसटी टीम की बड़ी कार्यवाही हनी गैंग के दो गुर्गे हथियारों सहित गिरफ्तार

सीकर/पलसाना। राजस्थान के सीकर जिले की रानोली थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने हनी गैंग के दो गुर्गो को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। रानोली थानाधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि आरोपी झुंझुनूं जिले का पिलानी निवासी 22 वर्षीय मुकुल वर्मा पुत्र सुभाष चंद्र वर्मा और चिड़ावा अडूका निवासी 20 वर्षीय आकाश नायक पुत्र जगदीश प्रसाद है। जिनके पास दो अवैध देसी कट्टे व चार जिंदा कारतूस बरामद करने के साथ पुलिस ने उनसे एक बाइक भी जब्त की है।
पुलिस को देख भागने की कोशिश थानाधिकारी ने बताया की बुधवार को कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार व डीएसटी टीम के विकास कुमार एक बाइक का पीछा करते हुए उदयपुरवाटी से आ रहे थे। इसी दौरान शाकंभरी माता के मंदिर की तरफ जा रहे दो युवकों के पास हथियार होने की जानकारी मिली। इस पर उनकी सूचना पर पुलिस टीम शाकंभरी मंदिर के गेट के पास पहुंची। जहां नाकाबंदी कर जांच की गई तो एक बाइक पर दो युवक आते दिखे। जो पुलिस को देख भागने लगे। लेकिन, पुलिस ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया। जांच करने पर दोनों के पास एक- एक देशी कट्टा व दो- दो जिंदा कारतूस मिले। जिनसे हथियार व बाइक जब्त कर उनके खिलाफ आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26