
बीकानेर संभाग में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, जोधपुर डिस्कॉम के जेईएन को घूस लेते दबोचा






खुलासा न्यूज। एसीबी की श्रीगंगानगर इकाई ने शनिवार को गांव बनवाली में तैनात जोधपुर डिस्कॉम के जेईएन को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। जेईएन ने एक मकान का कनेक्शन करने की एवज में 35 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। शिकायत करने से पहले शिकायत करने वाले ने दस हजार रुपए का भुगतान कर दिया था। पांच हजार रुपए शिकायत के सत्यापन के दौरान दिए गए। ऐसे में शेष बचे बीस हजार रुपए देने के दौरान एसीबी टीम ने आरोपी को धर दबोचा। एसीबी के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि पीड़ित ने एसीबी को शिकायत की थी कि उसके मकान का कनेक्शन करने की एवज में लालगढ़ जाटान इलाके के गांव बनवाली में तैनात जेईएन उससे 35 हजार रुपए की मांग कर रहा है। इस पर शिकायत का वेरिफिकेशन करवाया गया। पीड़ित शिकायत करने से पहले दस हजार रुपए जेईएन को दे चुका था। वेरिफिकेशन के दौरान उसने जेईएन को पांच हजार रुपए और दिए। वेरिफिकेशन के बाद एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई की। एसीबी के डीएसपी भूपेंद्र कुमार सोनी की टीम ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद इलाके के शालीमार गार्डन निवासी बनवाली के जेईएन गौरव सिंह काे बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। सोनी ने बताया कि करीब बीस दिन पहले पीड़ित से रिश्वत मांगी गई थी। पैंतीस हजार रुपए में बात तय होने के बाद पीड़ित ने सत्रह मार्च को एसीबी को शिकायत की। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।


