बड़ी कार्रवाई : कैंटर में भरी 37 लाख की अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार - Khulasa Online बड़ी कार्रवाई : कैंटर में भरी 37 लाख की अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार - Khulasa Online

बड़ी कार्रवाई : कैंटर में भरी 37 लाख की अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

खुलासा न्यूज नेटवर्क। आबकारी विभाग हनुमानगढ़ और संगरिया पुलिस ने संयुक्त नाकाबंदी के दौरान एक कैंटर में भरी पंजाब निर्मित शराब की 460 पेटियां बरामद की हैं। पुलिस ने इसके साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। यह शराब अबोहर से डबवाली होते हुए संगरिया मार्ग से सांचौर (जालोर) ले जाई जा रही थी। दरअसल, एसपी सुधीर चौधरी द्वारा ली गई विभिन्न विभागों की बैठक के बाद विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगरिया थाना क्षेत्र में रतनपुरा चैक पोस्ट पर लगाए गए नाके पर बुधवार सुबह यह कार्रवाई की गई। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 37 लाख रुपए बताई जा रही है। यह शराब अबोहर से डबवाली होते हुए संगरिया मार्ग से सांचौर (जालोर) ले जाई जा रही थी। आबकारी विभाग की ओर से इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार विधानसभा आम चुनाव के मध्यनजर अन्य राज्यों से अवैध मादक पदार्थों और शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के निर्देशन में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में पंजाब-हरियाणा सीमा पर रतनपुरा के पास नाका लगाया गया है। नाका पर लगातार वाहनों की चैकिंग की जा रही है। सेक्टर हनुमानगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा, संगरिया के वृताधिकारी श्रवण झोरड़ के निर्देशन, संगरिया पुलिस थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां के सुपरविजन में बुधवार सुबह जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटवारी ने मय टीम सदस्यों के साथ रतनपुरा चैक पोस्ट पर नाकाबंदी कर रखी थी। नाकाबंदी के दौरान अबोहर की तरफ से आए कैंटर को रूकवाकर तलाशी ली तो उसमें पंजाब निर्मित शराब की 460 पेटियां भरी हुई थीं। आबकारी विभाग की टीम ने शराब बरामद कर ट्रक जब्त कर लिया। मौके से हनुमानराम (20) पुत्र जेठाराम व नरसिंगाराम (19) पुत्र आदूराम निवासी बांड पीएस गुढामलानी जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया। आबकारी विभाग की टीम में रतनपुरा चैक पोस्ट प्रहराधिकारी सुमेर सिंह कटेवा, संगरिया के आबकारी निरीक्षक पवन कुमार, प्रहराधिकारी विनोद कुमार, एएसआई हुसैन खां, अतिरिक्त प्रभारी अमरसिंह, कॉन्स्टेबल हनुमान प्रसाद, लक्ष्मीचंद व हुकमचंद तथा संगरिया पुलिस थाना की टीम में कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार व आरिफ हुसैन शामिल थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26