
जाली नोटों के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई






नागौर जिले की चितावा थाना पुलिस ने जिले में चल रहे जाली नोटों के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने फेक करेंसी गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 4 लाख 42 हजार 500 रुपए के नकली नोट भी बरामद कर लिए हैं। बरामद सभी नकली नोट 2 हजार और 500 के हैं। ये पूरी कार्रवाई नागौर SP राममूर्ति जोशी की मॉनिटरिंग में चितावा SHO हरिराम जाजून्दा ने की है।
चितावा SHO हरिराम जाजून्दा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के कुकनवाली- चितावा रोड पर एक कार बार-बार चक्कर लगा रही है। इसमें कोई संदिग्ध लोग हो सकते हैं। इस पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सामने से आ रही कार को रुकवा लिया। पुलिस को देख कार ड्राइवर ने भागने का प्रयास किया लेकिन पहले से मुस्तैद पुलिस टीम ने घेरकर उसे पकड़ लिया।


