बीकाजी फूड्स के आईपीओ पर बिडिंग की तारीख खत्म - Khulasa Online बीकाजी फूड्स के आईपीओ पर बिडिंग की तारीख खत्म - Khulasa Online

बीकाजी फूड्स के आईपीओ पर बिडिंग की तारीख खत्म

बीकानेर।देश की तीसरी सबसे बड़ी पारंपरिक नमकीन कंपनी बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड के आईपीओ के लिए बिडिंग की तारीख 7 नवंबर को समाप्त हो गई। आखिरी दिन तक कंपनी के शेयरों के लिए 26.67 गुना अधिक बोली लगी। कंपनी के 2,06,36,790 इक्विटी शेयर्स के लिए कुल मिलाकर 55,04,00,900 निवेशकों ने बोली लगाई। कंपनी ने 3 नवंबर को आईपीओ लॉन्च किया था, जिसके लिए 285-300 रुपए का प्राइस बैंड निर्धारित किया गया था। बीकाजी फूड्स के शेयर्स के लिए सबसे अधिक 80.63 गुना बोली क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स ने लगाई।

नॉन इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स ने 7.10 गुना, रिटेल निवेशकों ने 4.77 और कंपनी के कर्मचारयों ने 4.38 गुना अधिक बोली लगाई। कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है। यानी इस आईपीओ से कंपनी को कोई रकम नहीं मिलेगी, लेकिन कंपनी के संचालकों और मौजूदा शेयरधारकों को फायदा होगा। इस आईपीओ ने एक रुपए फेस वैल्यू पर कुल 2 करोड़ 93 लाख 73 हजार 984 शेयर की बिक्री होगी, जो मौजूदा शेयर होल्डर्स और प्रमोटरों के हस्से के होंगे।
ग्रे मार्केट में भी बढ़ा कंपनी के शेयराें का प्रीमियम
बीकाजी के आईपीओ के ओवरसब्सक्राइब होने का असर ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों पर भी पड़ा है। कंपनी के शेयर सोमवार को ग्रे मार्केट में 40 रुपए के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे। इससे पहले शुक्रवार को ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 27 रुपए में बिक रहे थे। आईपीओ लॉन्च होने के दिन कंपनी के शेयर एक बार ग्रे मार्केट में 70 रुपए से ऊपर के प्रीमियम पर पहुंच गए थे।
हर साल 29 हजार टन भुजिया बनाती है कंपनी
बीकानेर से शुरू हुई बीकाजी फूड्स आज 23 राज्याें और 4 केंद्र शासित प्रदेशाें में काराेबार कर रही है। इसके अलावा कंपनी के उत्पाद लगभग 30 देशाें में निर्यात हाेते हैं, जिनमें नाॅर्थ अमेरिका, यूराेप, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और एशिया पैसेफिक के देशा शामिल हैं। कंपनी आज प्रति वर्ष 29 हजार 380 टन की उत्पादन क्षमता के साथ बीकानेरी भुजिया की सबसे बड़ी उत्पादक है। वहीं 9000 टन प्रति वर्ष उत्पादन क्षमता के साथ हाथ से बने पापड़ की दूसरी सबसे बड़ी उत्पादक है। इसके अलावा बीकाजी मिठाई बनाने वाली प्रमुख कंपनियाें में बीकाजी है। पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी का टर्नओवर 1610 कराेड़ था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26