भोभरीया ने किया कार्यकारणी का विस्तार व शपथ ग्रहण समारोह की तय की तारीख

भोभरीया ने किया कार्यकारणी का विस्तार व शपथ ग्रहण समारोह की तय की तारीख

बीकानेर श्री कुम्हार महासभा सभा बीकानेर की कार्यकारणी की मिंटिगं कुम्हार धर्मशाला रामपुरा बस्ती लालगढ़ में 14.05.23को शुबह 11बजे अध्यक्ष रामलाल भोभरीया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।मिंटिग में जिला कार्यकारणी में महावीर जालप जिला प्रवक्ता, मनोज लिम्बा सहप्रचार मंत्री,गणेश भुटिया, गिरधारीलाल गुरीया संगठन मंत्री,प्रभुराम गेधर सह सचिव, नियुक्त किये गये।आगामी शपथ ग्रहण समारोह 18 जून 23 को रखा गया। मिंटिग में सोहनलाल मंगलाव संरक्षक, रामचन्द्र घोङेला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,करणाराम गुरीया उपाध्यक्ष, पप्पु राम लखेसर पूर्व अध्यक्ष, भंवरलाल लिम्बा मुख्य महासचिव,लक्षमण गुरीया महासचिव, किसनलाल गेधर कोषाध्यक्ष,अखाराम गेधर अध्यक्ष पुर्व विधानसभा, राजकुमार मंगलाव अध्यक्ष पश्चिम विधानसभा,मीडिया प्रभारी देवकिशन सोखल, बस्तीराम मंगलाव , मुलचंद बोरावड़, चन्दगी राम गुरीया,जनराज कुचेरिया , आशुराम भूटिया, मदनलाल माहर, बस्ती राम मंगलाव, महेन्द्र नागा, नारायण दास मंगलाव, अमरसिंह पेशियां और सामाजिक गणमान्य उपस्थित थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |