आईजी ओम प्रकाश ने किया ब्लड डोनेशन कैंप के पोस्टर का विमोचन और खुद ने भी लिया रक्तदान का संकल्प - Khulasa Online आईजी ओम प्रकाश ने किया ब्लड डोनेशन कैंप के पोस्टर का विमोचन और खुद ने भी लिया रक्तदान का संकल्प - Khulasa Online

आईजी ओम प्रकाश ने किया ब्लड डोनेशन कैंप के पोस्टर का विमोचन और खुद ने भी लिया रक्तदान का संकल्प

500 यूनिट रक्त संग्रहण के लिए पहली बार रक्तदान करने वालों को जोड़ेंगे,
खुलासा न्यूज़ । पीबीएम हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में मांग के अनुरूप ब्लड नहीं है। ब्लड की जरूरत बढ़ रही है तो उन्होंने विभिन्न संस्थाओं से रक्तदान के लिए संपर्क किया। इनमें से लायंस क्लब, बीकानेर और श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने इस कमी को पूरा करने का बीड़ा उठाया। दोनों संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में 15 अगस्त को लायंस क्लब, भवन सादुलगंज में रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय किया गया। लायंस क्लब और श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज दोनों के अध्यक्ष समाजसेवी व उद्यमी मनीष सोनी है। उन्होंने पीबीएम ब्लड बैंक की जरूरत के अनुसार 500 यूनिट का लक्ष्य तय किया है। सोनी बताते हैं कि हर बार रक्तदान शिविर में अधिकांश लोग वे ही होते हैं जो पहले रक्तदान कर चुके हैं। इस बार हम इसमें कुछ नवाचार कर रहे हैं। हम अधिक से अधिक उन युवक-युवतियों को इसमें शामिल करेंगे जो पहली बार रक्तदान कर रहे हैं। पीबीएम में रक्त की डिमांड को देखते हुए जो लोग बार-बार रक्तदान कर रहे हैं, उन्हें भी प्राथमिकता दी जाएगी मगर हमारा प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक लोग रक्तदान से होने वाले नुकसान की भ्रांतियों को दिमाग से निकालकर रक्तदान करे। इससे शहर में रक्तदाताओं की संख्या बढ़ेगी। जरूरत होने पर हर कोई रक्तदान कर सकेगा। 15 अगस्त को ही शिविर है। ऐसे में दोनों संस्थाओं के सदस्यों की टीम दिन-रात इस काम में जुट गई है कि नए रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया जाए।
आयोजन की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ की चर्चा। दस टीमें कर रही जनसंपर्क, बता रही रक्तदान के लाभ: श्रवण कुमार सोनी, राजेश सोनी, ज्योति प्रकाश, मनोज कुमार, मेघराज, मुरली, धनपत, मदर गोपाल, अशोक, प्रकाश, रामशहरी, कैलाश, ऊषा सोनी, शीला सोनी, सुशीला, अशोक बसंल, रामदेव राठी, राकेश जाजू, सुमेर चंद जैन आदि के नेतृत्व में टीम में दस टीमें गठित की है। हर दिन शाम को लोगों से मिलती है, उन्हें रक्तदान के लाभ बता रही है। युवक-युवतियों की टोलियां अलग-अलग जा रही है।
गुलाब के फूलों से रक्तदाता का करेंगे स्वागत, फिर करवाएंगे रक्तदानः लायंस क्लब भवन में सुबह नौ बजे से शाम 5 बजे तक रक्तदान शिविर चलेगा। इसमें आने वाले प्रत्येक रक्तदाता का गुलाब के फूल देकर स्वागत किया के जाएगा। मनीष बताते हैं कि जो लोग रक्तदान करने आ रहे हैं, उनके चेहरों पर खुशी आए, इसी लिए गुलाब के खिले फूले दिए जाएंगे। फूल से स्वागत के बाद ही उनसे रक्त लिया जाएगा। समारोह के बाद सभी रक्तदाताओं, अतिथियों और पीबीएम ब्लड बैंक की टीम का अभिनंदन भी होगा।
पिछली बार 1510 यूनिट रक्तदान किया था: लायंस क्लब के अध्यक्ष बनते ही मनीष के नेतृत्व में पहला ब्लड बैंक शिविर लगाया गया। उसमें 1510 यूनिट रक्तदान करवाया गया। इसी को देखते हुए पीबीएम हॉस्पिटल के ब्लड बैंक अधीक्षक डॉ. एनएल महावर की तरफ से संस्था को संदेश दिया गया कि ब्लड की जरूरत है, उसको देखते हुए रक्तदान शिविर लगाए। 4 फरवरी को लगे शिविर में उस समय जयपुर की ब्लड बैंक को भी आमंत्रित किया गया था। इस बार केवल पीबीएम के लिए ही शिविर लगाया जा रहा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26