शौर्य यात्राओं का आयोजन कर जनजागृति का कार्य करेगा बजरंगदल - जोशी - Khulasa Online शौर्य यात्राओं का आयोजन कर जनजागृति का कार्य करेगा बजरंगदल - जोशी - Khulasa Online

शौर्य यात्राओं का आयोजन कर जनजागृति का कार्य करेगा बजरंगदल – जोशी

 

शौर्य यात्राओं का आयोजन कर जनजागृति का कार्य करेगा बजरंगदल – जोशी। विश्व हिंदू परिषद की बीकानेर आज कपिल मुनि की धरती कोलायत के पालीवाल भवन मे संपन्न हुई।विभाग बैठक में बीकानेर ग्रामीण,बीकानेर महानगर,और खाजूवाला जिले ने हिस्सा लिया

खुलासा न्यूज़ । विश्व हिंदू परिषद प्रचार विभाग के ललित पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विभाग बैठक मे मुख्य मार्गदर्शन विश्व हिंदू परिषद जोधपुर प्रांत के प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी का रहा

दो सत्र की चली इस विभाग बैठक मे जोशी ने गत कार्यों की समीक्षा एवं आगामी कार्य की योजनाओं का निर्माण किया जोशी ने संगठन के मूल कार्यों पर सक्रियता से कार्य करने का पदाधिकारियों को निर्देश दिया

विहिप के विभाग मंत्री विनोद सैन ने बताया कि 15 से 25 सितंबर तक बजरंगदल सम्पूर्ण भारतवर्ष मे शौर्ययात्राओं का आयोजन करेगा
इसी क्रम मे बीकानेर विभाग के प्रत्येक प्रखंड तक शौर्य यात्रा पहुँचेगी जो हिन्दू समाज मे जनजागरण का कार्य करेगी

विभाग मंत्री महावीर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि संगठन मे कार्यव्यवस्था के अनुसार विभिन्न कार्यकर्ताओ को नयी जिम्मेदारी दी गयी

जिसमे मुरलीधर छिम्पा को बजरंगदल का विभाग सह संयोजक सतीश झंवर को बीकानेर ग्रामीण जिला मंत्री नोखा प्रखंड मंत्री रेवंत छिम्पा व तुलसीराम उपाध्याय को जिला मंदिर अर्चक प्रमुख की जिम्मेदारी दी गयी

वहीं खाजूवाला मे कैलाश टाक जिला विधि प्रकोष्ठ मदन सिँह राजपुरोहित जिला गौसेवा प्रमुख सतपाल जी बिश्नोई जिला धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख मनीराम जी ज्याणी जिला सह विशेष सम्पर्क प्रमुख की जिम्मेदारी दी गयी

इस विभाग बैठक मे प्रान्त सह समरसता प्रमुख के हडमानसिंह राजपुरोहित,खाजूवाला जिला अध्यक्ष फूलदास स्वामी, बीकानेर महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा मातृशक्ति की विभाग सयोजिक राधामनी चित्तलंगी, विहिप उपाध्यक्ष उर्मिला तापड़िया, सुनीता बाहेती खाजूवाला के जिला मंत्री राजकुमार ठोलिया,नरपतदान सहित बीकानेर के विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद रहें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26