Gold Silver

जयपुर से काफिले के साथ बीकानेर के लिए रवाना होंगे भाटी, जगह-जगह होगा स्वागत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने भाजपा का दामन थाम लिया है , भाजपा में वापसी के बात भाटी सड़क मार्ग से जयपुर से शनिवार को बीकानेर के लिए अपने काफिले के साथ रवाना होंगे।
पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि पूर्व मंत्री भाटी भाजपा की सदस्यता पुन: ग्रहण कर शनिवार को सड़क मार्ग से बीकानेर होते हुए कोलायत पहुंचेंगे।
डूंगरसिंह ने बताया कि पूर्व मंत्री भाटी सुबह 07:30 पर अपने निवास स्थान जयपुर से रवाना होंगे फिर रतनगढ़ में सवा दस बजे, राजलदेसर में पौने ग्यारह बजे, श्रीडूंगरगढ़ में साढ़े ग्यारह बजे, लखासर में भेरू जी मंदिर दर्शन सवा बारह बजे, पूनरासर हनुमान मंदिर दर्शन एक बजे, जयपुर,जोधपुर, बीकानेर बायपास पर डेढ़ बजे, करणी माता मंदिर देशनोक दर्शन तीन बजे, पलाना बस स्टेण्ड चार बजे, तीर्थ स्तम्भ बीकानेर पौने पांच बजे, बरसलपुर हाऊस में साढ़े पांच बजे एवं कपिल मुनि मंदिर कोलायत में साढ़े छ बजे पहुंचेंगे।
डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि पूर्व मंत्री भाटी के हजारों प्रशंसक कल शनिवार को हजारों की संख्या पर सड़कों पर उनकी अगुवानी में रहेंगे।

Join Whatsapp 26