Gold Silver

भाटी ने कहा आमजन समय पर टीकाकरण अवश्य करवाएं

बज्जू के दौरे पर रहे उच्च शिक्षा मंत्री भाटी
खुलासा न्यूज़, बीकानेर  । उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी शुक्रवार को बज्जू दौरे पर रहे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि समूचे प्रदेश में कोविड के विरुद्ध वेक्सीनेशन की प्रभावी व्यवस्था की गई है। आमजन समय पर टीकाकरण अवश्य करवाएं। उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि सांखला फाटा बज्जू सड़क का टेण्डर हो गया है। शीघ्र ही इसका काम शुरू हो जाएगा। इसकी नियमित समीक्षा की जाएगी, जिससे समयबद्ध कार्य पूर्ण हो सके।
उच्च शिक्षा मंत्री ने ग्रामीणों को राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि कोविड संक्रमण काल में जो बच्चे अनाथ हुए है, उनके पालन-पोषण के लिए सरकार द्वारा व्यवस्था की जा रही है। स्थानीय प्रशासन द्वारा इस दिशा में संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाए। भाटी ने बज्जू में 15 लाख लागत की एम्बुलेंस के चाबी डॉक्टर शिवराज सिद्ध को सौंपी। भाटी ने बज्जू एंबुलेंस के संचालन के लिए जन प्रतिनिधियों को आह्वान किया। इस दौरान बज्जू सरपंच मोहन लाल गोदारा ने कहा कि मंत्री भाटी के सहयोग बज्जू में कॉलेज के साथ पंचायत समिति बनी आदि अनेक विकास कार्य लगातार करवाए जा रहे है।इस दौरान बीसीएमओ डॉक्टर अनिल कुमार वर्मा,उपखंड अधिकारी जयपालसिंह राठौड़,तहसीलदार बाबुलाल,गणपतराम खीचड़ बाबुलाल बेनीवाल,मांगीलाल पुनिया,व्यापारमंडल अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा,राजाराम भादू मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26