बड़ी खबर- राजस्थान सरकार ने शुरू किया कॉलेज खोलने का सिलसिला - Khulasa Online बड़ी खबर- राजस्थान सरकार ने शुरू किया कॉलेज खोलने का सिलसिला - Khulasa Online

बड़ी खबर- राजस्थान सरकार ने शुरू किया कॉलेज खोलने का सिलसिला

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर ।  राजस्थान सरकार ने अब कॉलेज खोलने का सिलसिला शुरू कर दिया है। पहले चरण में मेडिकल कॉलेज में ऑफ लाइन क्लासेज की अनुमति दी जा रही है। इसमें भी फिलहाल थर्ड इयर स्टूडेंट्स ही कॉलेज जाकर क्लासेज ले सकेंगे।

मेडिकल एज्यूकेशन कमिश्नर शिवांगी स्वर्णकार ने शुक्रवार को जारी आदेश में कहा है कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज 21 जून से ऑफ लाइन क्लासेज शुरू कर सकते हैं। फिलहाल इन क्लासेज में थर्ड के पार्ट 1 व पार्ट 2 के स्टूडेंट्स ही हिस्सा ले सकेंगे। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन्स की कठोरता के साथ पालना करनी होगी। राज्य के सभी सरकारी व प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में ये क्लासेज शुरू होगी।

उधर, इन कॉलेजों में फर्स्ट इयर व सेकेंड इयर स्टूडेंट्स की अभी ऑनलाइन क्लासेज ही रहेगी। पूरी तरह कोरोना खत्म होने पर ही इन क्लासेज को शुरू किया जाएगा। फिलहाल राज्य में कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। कॉलेज बंद होने से कुछ कॉलेज ने सेमेस्टर एग्जाम भी नहीं लिए हैं। ऐसे में कॉलेज खुलते ही इन मेडिकल स्टूडेंट्स पर एग्जाम का दबाव आयेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26