Gold Silver

भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन नोखा के भार्गव बने प्रदेशाध्यक्ष

खुलासा न्यूज़ ।भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन कॉउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.मनमथा नाथ बिश्वास ने संगठन की राजस्थान इकाई में नोखा के कालूराम भार्गव को प्रदेशाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है ,इसी कड़ी में 7 सितंबर को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.मनमथा नाथ बिश्वास ने नियुक्ति पत्र सौंपा।

क्योंकि भार्गव पिछले कई सालों से अनेक सामाजिक एंव राजनीति संगठनों में कार्य कर चुके है,ओर इस संगठन का मुख्य उद्देश्य यह कि देश प्रदेश के मजदूरों को देश की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले एंव उनका भविष्य सुनहरा हो।

इसी का कारण है संगठन ने कालूराम भार्गव को यह जिम्मेदारी सौंपी है, ओर आगामी कुछ दिनों में प्रदेश एंव जिलों की कार्यकारिणी का गठन करने के निर्देश भी दिये है ,भार्गव को अध्यक्ष बनने पर स्थानीय एंव राजस्थान के लोगो मे काफी उत्साह है।

Join Whatsapp 26