ऑनलाइन जॉब के नाम पर लाखों गंवाए, आरोपियों ने लिंक भेजकर रेटिंग करने पर किया भुगतान - Khulasa Online ऑनलाइन जॉब के नाम पर लाखों गंवाए, आरोपियों ने लिंक भेजकर रेटिंग करने पर किया भुगतान - Khulasa Online

ऑनलाइन जॉब के नाम पर लाखों गंवाए, आरोपियों ने लिंक भेजकर रेटिंग करने पर किया भुगतान

श्रीगंगानगर। ऑनलाइन जॉब देने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पीड़ित को एक ऑनलाइन लिंक भेजकर क्लिक करके रेटिंग देने पर पचास रुपए का भुगतान किया गया। भुगतान उसके खाते में डालने के लिए जानकारी ली। चार से पांच बार भुगतान करने के बाद आरोपियों ने उसके खाते से तीन लाख रुपए निकाल लिए। श्रीगंगानगर के लालगढ़ जाटान निवासी रामचंद्र पुत्र डालूराम ने बताया कि उसने सोशल मीडिया पर ऑनलाइन जॉब से जुड़ा एक विज्ञापन देखा था। विज्ञापन पर क्लिक किया तो उसके फोन नंबर की जानकारी ली गई। कुछ ही देर में उसे एक महिला का फोन आया। फोन करने वाली महिला ने उसे बताया कि उसे ऑनलाइन जॉब के तहत कुछ लिंक भेजे जाएंगे। पीड़ित को इन लिंक को क्लिक करके इसमें रेटिंग देनी होगी। इन रेटिंग की एवज में उसे प्रति रेटिंग पचास रुपए का भुगतान मिलेगा। इसके बाद उसे दिन में कई लिंक मिलने लगे। वह उन्हें रेटिंग दे देता।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26