हेल्थ मेले में लिया विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ - Khulasa Online हेल्थ मेले में लिया विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ - Khulasa Online

हेल्थ मेले में लिया विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा  । आज बुधवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल कुमारो का मोहल्ला लूणकरणसर के परिसर में ब्लॉक हेल्थ मेले का आयोजन किया गया जिसमें आमजन ने फिजीशियन ,स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, शल्य चिकित्सक, कान नाक व गला विशेषज्ञ आदि चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर का सुभारम्भ पूर्व गृह एवं यातायात मंत्री श्रीमान वीरेंद्र जी बेनीवाल ने फीता काटकर किया। इस दौरान संयुक्त निदेशक डॉक्टर देवेंद्र चौधरी उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास बीकानेर शारदा चौधरी बीसीएमओ डॉ विभय तंवर , उपखंड अधिकारी’ अशोक रिणवा विकास अधिकारी शीला देवी तहसीलदार प्रभारी रविंद्र पवार लूणकरणसर महिला बाल विकास अधिकारी मंजू चांगरा महिला पर्यवेक्षक गीता देवी सुलोचना खीचड़ बीपीएम मोहम्मद फारुख मौजूद रहे। मेले में स्वास्थ्य सुविधाओं का अवलोकन करने पहुंचे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मीणा ने चिकित्सा अधिकारियों को मेले में आमजन को अधिकाधिक चिकित्सा लाभ देने, विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन को शिविर स्थल पर ही देने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मेले में की गयी सभी चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आमजन को इसका लाभ लेने की बात कही। बीसीएमओ डॉ विभय तंवर ने बताया कि मेले में 530 लाभार्थियों ने चिकित्सा सुविधा परामर्श का लाभ लिया। मेले में 249 लोगों की बीपी,231 लोगों की शुगर जांच की गई। मेले में 35डिजिटल हेल्थ कार्ड जारी किए गए।20 लोगों को टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से परामर्श लाभ दिया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 5 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया। साथ ही कैंसर, परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत दो बच्चों में अंतर रखने के लिए परिवार कल्याण के विभिन्न साधनों के बारे में जानकारी दी गयी। वहीं शिविर में टीबी, लेप्रोसी, कुष्ठ व गर्भवती महिला की जांच की गई व टीकाकरण किया गया। मेले में कोविड टीकाकरण, कोविड जांच भी की गई। मेले में डॉ शंकर लाल शर्मा डॉ सुनीता सरवर डॉ शिवकुमार, आयुष चिकित्सक , डॉ अविनाश डॉक्टर हेमलता डॉक्टर जोशना vachaspatiजोशी सीएचओ, लटी, एनसीडी एवं चिकित्सा कार्मिकों में अपनी सेवाएं दी। मेले में खण्ड खंड लेखाकार जेठमल शर्मा खंड आशा फैसिलिटेटर गजानंद एसटीएलस लतीफ खान आदि ने सहयोग किया। साथ में पुकार योजना की जाजम की बैठक की गई वहां पर गर्भवती महिलाओं को जानकारी जाजम बैठक में दी गई आला अधिकारी के साथ साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा भी मौजूद रही। उपनिदेशक शारदा चौधरी पुकार योजना को लेकर ज्यादा एक्टिव थी साथ में निर्देश दिया महिला बाल विकास अधिकारी को पुकार योजना कार्यक्रम में लूणकरणसर क्षेत्र में कार्यकर्ता और आशा एक्टिव रहे और समय-समय पर हर बुधवार महिला पर्यवेक्षक बाल विकास अधिकारी निरीक्षण करें ज्यादा से ज्यादा पुकार योजना का आयोजन गर्भवती महिलाओं के घर में करें। वही उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रिणवा ने चिरंजीवी योजना का लाभ हर गरीबों को मिले अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें इस योजना में। विकास अधिकारी शीला देवी ने कहा सर्वे का काम करके पात्र लोगों को पालनहार पेंशन योजना का लाभ प्रत्येक परिवारों को मिले।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26