
बीकानेर से खबर- मंडी के व्यापारी की लगी संदिग्ध भूमिका, पुलिस ने किया गिरफ्तार





खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में किसान से हुई 35 लाख रुपए की ठगी के मामले में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने श्रीडूंगरगढ़ मंडी के ही एक व्यापारी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गांव मोमासर निवासी किसान सुखराम जाट ने गत 7 अप्रैल को मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें उसने डीडवाना की केबी फूड एग्रो पार्क के मालिक सहित दो जनों को आरोप लगाया था कि आरोपियों ने उससे 499.65 क्विंटल सरसों खरीद कर ली थी एवं उसका 35 लाख 15 हजार रुपए का भुगतान चुकता नहीं किया। इस पर मामले की जांच एएसआई पूर्णमल को सौंपी गई एवं तकनीकी सहायता से आरोपियों का साथ देने में श्रीडूंगरगढ़ मंडी के व्यापारी रामचंद्र की भूमिका संदिग्ध लगी। एएसआई पूर्णमल ने बताया कि रामचंद्र को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया एवं मामले में संलिप्तता पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी व्यापारी को न्यायालय में पेश कर दो दिनों का पीसी रिमांड लिया गया है।

