बीछवाल व शोभासर आज शाम तक आयेगी पानी, मंगलवार से पेयजल समस्या खत्म होगी

बीछवाल व शोभासर आज शाम तक आयेगी पानी, मंगलवार से पेयजल समस्या खत्म होगी

बीकानेर। सरहिंद फीडर की मरम्मत होने के बाद सोमवार शाम तक बीछवाल और शोभासर जलाशय में पानी आएगा। हालांकि यह पानी 72 घंटे लेट चल रहा है। शनिवार देर रात मुख्य नहर के तीनों गेट खोल कार आरडी 750 से गजनेर लिफ्ट में पानी डाल दिया गया है। नहरी पानी को लेकर अभियंताओं ने दबाव के चलते शनिवार को जोधपुर पानी शिफ्ट कर दिया था। हरिके बैराज से आरडी 1121 तक पहुंचने के बाद पानी जोधपुर के लिए राजीव गांधी लिफ्ट में डाला गया था। बिरधवाल हैड से 26 मई की रात क ंवरसेन लिफ्ट में छोड़ा गया अब सोमवार की दोपहर तक बीकानेर पहुंचेगा। गौरतलब है कि तीन दिन पहले आधी रात को बिरधवाल हैड से कंवरसेन लिफ्ट में 500 क्यूसेक पानी देना तय हुआ। जोधपुर के दबाव के कारण बीकानेर के इतिहास मेंपहली बार कंवरसेन में सिर्फ डेढ़ सौ क्यूसेक  पानी छोड़ा गया। खाली पड़ी नहर में इतना पानी तले में रह जाता है। स्थिति यह है कि राज्य सरकार में बीकानेर में दो मंत्री और एक केंन्द्र में है। कैबिनेट मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला और आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल की विधानसभा में सबसे ज्यादा पेयजल किल्लत है। खाजूवाला के 70 गांवों में टैंकर से पानी पहुंच रहा। उधर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने बीकानेर के लिए नहर में पानी छोडऩे पर गजनेर लिफ्ट पर कब्जा करने का फैसला

स्थगित कर दिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |