12 साल के मासूम की मिट्टी में दबने से हुई दर्दनाक मौत - Khulasa Online 12 साल के मासूम की मिट्टी में दबने से हुई दर्दनाक मौत - Khulasa Online

12 साल के मासूम की मिट्टी में दबने से हुई दर्दनाक मौत

श्रीगंगानगर। ईंट भ_े पर काम करने वाले मजदूर के बच्चे की मिट्टी में दबने से मौत हो गई। ईंटें बनाने के लिए जेसीबी मशीन की सहायता से मिट्‌टी उठाते हुए हादसा हुआ। जेसीबी का ड्राइवर एक तरफ से मिट्‌टी उठाकर ईंटे थापने के लिए डाल रहा था। इस दौरान पेड़ की छाया में सो रहे बच्चे पर मिट्‌टी डाल दी और दबने से उसकी मौत हो गई।
श्रीगंगानगर के घड़साना इलाके में बीकानेर रोड पर गांव जालवाली के पास ईंट भट्‌टा है। इस पर यूपी के फर्रूखाबाद के बाबूलपुर गांव का रहने वाला भूपसिंह ईंटों की थपाई का काम करता है। वह रविवार को ईंटों की थपाई के काम में जुटा हुआ था। इस दौरान उसका बेटा सुभाष (12) और उसका भाई सुधीर पेड़ की छाया में सोए थे। भट्‌ठे में ईंटे बनाने के लिए जमा की गई मिट्टी को जेसीबी की मदद से एक तरफ से दूसरी तरफ डाला रहा था। इसी दौरान जेसीबी चालक ने एक बार बकेट भरी और इसे निर्धारित जगह पर डालने की बजाय पेड़ के नीचे सोए सुभाष और सुधीर पर डाल दी।
मृतक बच्चे का भाई घायल
हादसे में बालक सुभाष की मौत हो गई जबकि उसका भाई सुधीर घायल हो गया। दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया। जहां सुभाष को मृत घोषित कर दिया गया। बच्चे का शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। सुधीर की हालत में अब सुधार है। मौके पर पहुंचे एएसआई दिलबाग सिंह ने पूछताछ कर लोगों से जानकारी जुटाई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26