Gold Silver

बीएड बाल विकास का प्रथम लेवल का परिणाम जारी

रीट भर्ती परीक्षा मामला , बीएड बाल विकास के अभ्यर्थियों का प्रथम लेवल का परिणाम घोषित , हाईकोर्ट द्वारा नोटिस जारी कर जबाव तलब करते ही सरकार व बोर्ड ने जारी किया परीक्षा परिणाम …..
जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर ने रीट परीक्षा में प्रथम लेवल के अभ्यर्थियों का बीएड बाल विकास का परीक्षा परिणाम घोषित नही करने पर राजस्थान सरकार और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड , एनसीटीई आदी को नोटिस जारी कर जबाव तलब करते ही सरकार व माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों का रीट प्रथम लेवल का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है , उल्लेखनीय है की , याचिकाकर्ता गेहरीलाल , अनिता लोहार , भूपेंद्र, आरती व अन्य की ओर से अधिवक्ता ओपी सांगवा व भेरूलाल जाट ने राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में याचिका दायर की थी की राजस्थान विद्यापीठ उदयपुर के डबोक स्थित लोकमान्य तिलक टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में बीएड बाल विकास का कोर्स संचालित है , जो एनसीटीई व राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त है , इस कोर्स को करने वाले अभ्यर्थी रीट परीक्षा के प्रथम लेवल व द्वितीय लेवल दोनो का एग्जाम दे सकते है , जिसके लिए सरकार ने पहले 2012 में आदेश भी जारी किया था , उसके बाद माननीय उच्चतम न्यायालय ने भी इस कोर्स को करने वाले अभ्यर्थियों को प्रथम व द्वितीय लेवल के लिए योग्य माना है , और इस कोर्स को करने वाले सैंकड़ों स्टूडेंट का चयन तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम व द्वितीय में चयन हो चुका है और वो नौकरी कर रहे है , इसलिए अभ्यर्थियों ने अध्यापक भर्ती परीक्षा 2020 में प्रथम लेवल में फॉर्म भरा ,लेकिन इस बार इस कोर्स को करने वाले अभ्यर्थियों का प्रथम लेवल का परीक्षा परिणाम घोषित नही किया गया , जबकि सभी अभ्यर्थी इसकी पात्रता रखते है , जिसने हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर जबाव तलब किया था , जिस पर 20 जनवरी को सुनवाई होनी थी , उससे पहले ही सरकार ने बीएड बाल विकास के अभ्यर्थियों का अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल प्रथम का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है , अधिवक्ता जाट ने बताया की अब बीएड बाल विकास वाले अभ्यर्थी रीट भर्ती में प्रथम व द्वितीय लेवल दोनो में फॉर्म भर सकेंगे।

Join Whatsapp 26