
14 अप्रैल तक रहे सावधान, बीकानेर में अलर्ट जारी






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । मौसम विभाग ने रविवार दोपहर जारी अलर्ट में कहा है कि 14 अप्रैल तक बीकानेर संभाग सहित पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिलों में लू के हालात रहेंगे। तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। तापमान न दिन में कम होगा और न ही रात में।
मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक रविवार को बीकानेर में सबसे तेज लू का दिन रहा। 14 अप्रैल तक बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू में तापमान से कोई खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है जबकि रात का पारा पच्चीस डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है।


