बीकानेर/ भीषण गर्मी बोर्ड परीक्षा, अभिभावकों को सता रहा है डर, मंत्री डॉक्टर कल्ला ने कहा- फिर से करेंगे मंथन - Khulasa Online बीकानेर/ भीषण गर्मी बोर्ड परीक्षा, अभिभावकों को सता रहा है डर, मंत्री डॉक्टर कल्ला ने कहा- फिर से करेंगे मंथन - Khulasa Online

बीकानेर/ भीषण गर्मी बोर्ड परीक्षा, अभिभावकों को सता रहा है डर, मंत्री डॉक्टर कल्ला ने कहा- फिर से करेंगे मंथन

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में शिक्षा विभाग 16 अप्रैल से 8वीं बोर्ड और 19 अप्रैल से 5वी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू करने जा रहा है। लेकिन भीषण गर्मी के इस दौर में दोपहर में परीक्षा करने के फैसले का विरोध शुरू हो गया है। शिक्षा विभाग के इस फैसले को लेकर जहां अभिभावकों के साथ शिक्षकों ने समय परिवर्तन की मांग शुरू कर दी है। जिसके बाद शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने भी परीक्षा के समय में बदलाव को लेकर मंथन शुरू कर दिया है।

दरअसल, राजस्थान में मई महीने में जून जैसी गर्मी ने आम आदमी को परेशान कर दिया है। तेज धूप और लू के थपेड़ों से जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं इस भीषण गर्मी के दौर में शिक्षा विभाग ने तपती दोपहर में छोटे बच्चों की परीक्षा कराने का फैसला किया है। जिसको लेकर अभिभावकों के साथ शिक्षकों ने भी विरोध शुरू कर दिया है। अभिभावकों का कहना है कि इस तेज गर्मी में छोटे बच्चों को लू लगने का खतरा रहेगा। ऐसे में परीक्षा के समय को बदल दोपहर की जगह सुबह का किया जाना चाहिए। वहीं शिक्षकों ने भी अभिभावकों की इस मांग का समर्थन किया है।
वहीं शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने भी अभिभावकों की मांग के बाहर परीक्षा के समय में पुनर्विचार की बात कही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के साथ पांचवी और आठवीं बोर्ड परीक्षाओं के समय को लेकर फिर से मंथन किया जाएगा। ताकि भीषण गर्मी के इस दौर में आम बच्चों को राहत मिल सके।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26