हो जाएं सावधान! देश में फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा

हो जाएं सावधान! देश में फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा

नई दिल्ली। जेएनएन। देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। इस बीच, देश पर कोरोना का खतरा फिर से मंडराने लगा है। यदि आप ऐसे लोगों में हैं, जिन्हें लगता है कि अब देश में कोरोना का खतरा नहीं है, कोरोना पूरी तरह खत्म हो गया है तो आप गलत हैं। भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना फिर से पैर पसार रहा है। ऐसे में अगर हमने सावधानी नहीं बरती तो हालात फिर से बिगड़ सकते हैं।
इसके पीछे की वजह हैं देश में बीते हफ्ते कोरोना से हुई मौतों में इजाफा। देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के आंकड़ों में बदलाव देखने को मिल रहा है। देश में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों की संख्या में पिछले हफ्ते से बढ़ोतरी हुई है। देश में आज भी 733 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इससे एक दिन पहले भी 585 लोगों की मौत हुई थी। आइए नजर डालते हैं देश में कोरोना की ताजा स्थिति पर..
कोरोना से करीब 60त्न मौतें बढ़ी
देश में अभी भी बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 16 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं, 733 लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले कल देशभर में कोरोना से 585 लोगों की मौत हुई थी। बीते हफ्ते से आए मौत के आंकड़े डराने हैं। इसमें 61त्न की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 11 से 17 अक्टूबर से देश में कोरोना से 1507 लोगों की मौतें हुईं, वहीं 18 से 24 अक्तूबर के बीच ये मौत का आंकड़ा बढक़र 2422 हो गया है। इसके बाद अगले दो दिन भी देश में 500 से अधिक मामले सामने आए हैं। ये कोरोना के खतरे की ओर इशारा कर रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |