बस परिचालक ने टोल नाके के कर्मचारियों के साथ की मारपीट



बीकानेर। इन दिनों जिलेभर में स्थित टोल नाकों पर आए दिन लड़ाई-झगड़ा होना सामने आ रहा है। जामसर टोल नाके के बाद अब हरियासर टोल नाके के कर्मचारियों के साथ मारपीट होने का मामला सामने आया है। जहां बस चालक व परिचालक ने टोल नाके के कर्मचारियों के साथ लाठी-सरियों से मारपीट की। इतना ही नहीं इन्होंने बस में बैठी सवारियों के साथ मिलकर टोल ऑफिस में पत्थर फेंके, जिससे काफी कुछ नुकसान भी हुआ। इस संबंध में हरियासर टोल प्लाजा के मैनेजर अखिलेश कुमार पुत्र प्रेमचंद गडरिया ने दो नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। लूनकरणसर पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि परिवादी अखिलेश ने बताया कि 13 सितंबर को सुबह साढ़े नौ बजे एक बस आई, जिसके चालक व परिचालक कपूरीसर निवासी पालाराम व कालूराम ने टोल नाके पर जबरदस्ती बस को आगे निकालने का प्रयास किया, इस पर टोल कर्मी ने बस के आगे बैरिकेट्स लगा दिए। इसके बाद चालक व परिचालक बस में बैठी 20-25 सवारियों ने टॉल कर्मियों को घेर लिया और लाठी-सरियों से मारपीट करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं आरोपितों ने पत्थर फैंके, जिससे ऑफिस के शीशे टूट गए और कम्प्यूटरों को काफी नुकसान हुआ। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 143, 452, 341, 323, 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई अमराराम को सौंपी।

