बैंकों ने एक साथ लाखों करेंट अकाउंट किए बंद

बैंकों ने एक साथ लाखों करेंट अकाउंट किए बंद

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों का पालन न करने परे देश भर के बैंकों ने लाखों करेंट अकाउंट को बंद कर दिया है। यह अकाउंट छोटे व्यापारियों के हैं, जिन्होंने रिजर्व बैंक के नियमों का पालन नहीं किया है। बैंकों ने ईमेल भेज कर ग्राहकों को इसकी जानकारी दी है। बैंकों ने ग्राहकों को भेजे गए ईमेल में कहा है कि आरबीआई के निर्देशों के मद्देनजर हमारी सलाह है कि अगर आप ब्रांच के साथ अपने कैश क्रेडिट-ओवरड्राफ्टअ (ओडी) खाते को जारी रख सकते हैं, तो आपके करेंट अकाउंट को बंद करना होगा। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने एक खाता धारक को भेजे पत्र में कहा है कि अब कैश क्रेडिट (सीसी) और ओडी सुविधा का लाभ एक साथ नहीं उठाया जा सकता है। इसलिए 30 दिनों के अंदर आप अपने बैंक अकाउंट को बंद करें। पत्र में आरबीआई के नियमों का हवाला देते हुए बैंक ने कहा कि उसे ऐसा अकाउंट खोलने की इजाजत नहीं है, जिसमें खाताधारक ने पहले ही लोन ले रखा हो। एसबीआई अकेला ऐसा बैंक ने जिसने 60 हजार से ज्यादा करेंट अकाउंट को बंद कर दिया है। इसने इन खाताधारकों को कई बार इस संबंध में पत्र भेजा था।
पिछले साल अगस्त में रिजर्व बैंक ने करेंट अकाउंट को खोलने के संबंध में नया नियम लागू किया था। इस नियम के मुताबिक, करेंट अकाउंट किसी भी खाताधारक का उसी बैंक में हो सकता है, जिसमें उसकी कुल उधारी का कम से कम 10त्न लोन हो। बैंक ने ग्राहकों को इस नियम को पूरा करने के लिए 31 जुलाई तक का समय दिया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |