अपनी मांग के लिये इस अनूठे प्रदर्शन से अपने ग्राहकों को लुभा रहे है बैंककर्मी - Khulasa Online अपनी मांग के लिये इस अनूठे प्रदर्शन से अपने ग्राहकों को लुभा रहे है बैंककर्मी - Khulasa Online

अपनी मांग के लिये इस अनूठे प्रदर्शन से अपने ग्राहकों को लुभा रहे है बैंककर्मी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। सरकार से अपनी मांगें मनवाने के आन्दोलनकारी अलग अलग तरीके अपनाते है। कोई भीख मांगकर प्रदर्शन करता है तो कोई झाडू निकालकर। लेकिन निजीकरण के खिलाफ आन्दोलन की राह अपनाएं बैंककर्मियों ने सरकार के विरोध का एक अनूठा ही तरीका अपनाया है। जो बैंकों में आने वाले ग्राहकों के लिये आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। जी हां पंजाब नेशनल बैंक के कार्मिक इन दिनों एक अनूठे अंदाज में काम कर सरकार को अपने विरोध का संदेश दे रहे है। ये बैंककर्मी बैंक के काउंटर पर बैठे कार्मिक और अधिकारी काम तो कर रहे थे लेकिन उनके मुंह पर मास्क लगा रखा है। इस मास्क पर बैंकों के निजीकरण के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे है। बैंक अधिकारियों का मानना है कि कोविड के इस दौर में अपनी व ग्राहकों की सुरक्षा के साथ हम अपनी बात देश की वित्त मंत्री तक पहुंचाने की कोशिश में है।ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के सर्किल अध्यक्ष चन्द्रकांत व्यास ने बताया कि नारेबाजी या काम स्थगित करके विरोध करना फिलहाल ठीक नहीं है। हम आम जनता तक हमारी बात पहुंचाना चाहते हैं। व्यास ने बताया कि बीकानेर सर्किल की 62 ब्रांच व ऑफिस के 256 पीएनबी अधिकारियों ने आज दिनभर मास्क लगाकर ही काम किया। हालांकि यह विरोध देश के साढ़े हजार पीएनबी बैंक आउटलेट्स पर दर्ज कराया गया है।
15 व 16 को पीएनबी चक्काजाम
पीएनबी बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर केंद्र सरकार ने निजीकरण नहीं करने की घोषणा नहीं की तो पंद्रह व सोलह मार्च को चक्काजाम किया जाएगा। देशभर में सभी जगह पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी काम का बहिष्कार करेंगे। व्यास ने बताया कि निजीकरण होने से आम आदमी का काम भी प्रभावित होगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26